बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर जल्द ही एक्टर सलमान खान के साथ मिलकर उनसे ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की तारीखों के बारे में चर्चा करेंगे।
नो एंट्री के सीक्वल की शूटिंग शुरू होने के बारे में कपूर ने कहा, सलमान इस पर सही जवाब देंगे। मैंने उनके साथ इस बारे में पहले भी बातचीत की है। हम दोबारा मिलेंगे और फैसला करेंगे। मैं फिल्म ‘मॉम’ में व्यस्त था। हम अगले कुछ सप्ताह में मिलेंगे और इस बारे में बातचीत करेंगे।

Also Read: सलमान खान से जुड़े एक सवाल को लेकर भड़कीं ऐश्वर्या, ऐसे लगाई पत्रकार की क्लास, जानें क्यों?

फिल्म निर्देशक अनीज बज्मी ने करीब डेढ़ साल पहले सलमान को ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की कहानी सुनाई थी। सूत्रों के मुताबिक, जब सलमान को कहानी सुनाई गयी तो उन्होंने इसे पसंद किया।

50 वर्षीय सलमान के अलावा फिल्म में अनिल कपूर और फरदीन खान भी फिर से सीक्वल में भी दिखाई देंगे। सूत्रों के अनुसार, फिल्म में नौ लड़कियों की तलाश है। सलमान से तारीख मिलने के बाद हम शीर्ष अभिनेत्रियों से बातचीत करेंगे।

Also Read: सुशांत सिंह से ब्रेकअप के बाद अंकिता को फिर से हुआ प्यार, यहां देखें उनका New अवतार 

बोनी कपूर इस समय अपनी पत्नी श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ के साथ व्यस्त हैं वहीं अनीस बज्मी अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘आंखें’ की सीक्वल पर काम कर रहे हैं।  सलमान फिलहाल ‘सुल्तान’ में व्यस्त हैं। इसके बाद वह कबीर खान और राजकुमार संतोषी के साथ एक फिल्म कर रहे हैं।