फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर के दूर के रिश्तेदार थे और इसलिए बोनी, दिग्गज एक्टर-फिल्ममेकर राज कपूर के बेहद करीब थे। राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी के पहले स्क्रीन के साथ खास बातचीत करते हुए बोनी कपूर ने उनके बारे में कई सारी बातें की और ये भी बताया कि राज कपूर से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।
राज कपूर के बारे में बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा, “सबसे पहले वो एकमात्र फिल्म निर्माता-अभिनेता-निर्देशक-निर्माता-एडिटर हैं जो पांच दशकों तक टिके रहे और हर दशक में ब्लॉकबस्टर दी। उन्होंने ट्रेंड को पकड़ा, ट्रेंड बनाया और समय के साथ उसे बदला भी। वो अपनी फिल्में ही खाते थे, पीते थे और सोते थे। उनकी जैसा कोई और नहीं है और न कभी होगा। वो हर दशक के साथ उभरे हैं और इसी ने उनको लेजेंड बनाया। ‘प्रेम रोग’, ‘बॉबी’ हर फिल्म अलग थी और उस वक्त के हिसाब से कुछ फिल्में काफी एडवांस थीं। उनके कई सारे विचार अब मेरे विचार हैं।”
बोनी कपूर ने राज कपूर से सीखी फिल्म मेकिंग
बोनी कपूर ने बताया कि उन्होंने राज कपूर से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, “मैंने फिल्मों का निर्देशन नहीं किया है, लेकिन एक निर्माता के रूप में, मैं निर्देशक के रूप में फिल्म निर्माण के हर पहलू से जुड़ा रहा हूं। मैं हमेशा शूटिंग शुरू करने से पहले उनका पहला असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी) बन जाता हूं। चूंकि वह एक कंप्लीट फिल्ममेकर थे, इसलिए मैंने फिल्में बनाने की कला राज कपूर से सीखी।”
बोनी कपूर पर्सनली भी कनेक्टेड थे। “मेरा उनसे बहुत क्लोज और प्यार का रिश्ता था। मेरी पहली फिल्म हम पांच देखने के बाद उन्होंने कहा, ‘कपूर की पहली ब्रांच के लिए आप जिम्मेदार होंगे। हम अपने प्रोफेशनल मुद्दे के अलावा पर्सनल मुद्दों पर भी बात करते थे। वो मेरे गुरु थे। मेरी तरक्की में उनका बड़ा योगदान रहा है। वो मेरे लिए भगवान थे, उनके करियर ने मुझे प्रोत्साहित किया। मैंने मन बना लिया कि भले ही मैं उनका एक प्रतिशत भी हासिल कर लूं, लेकिन मैं जो हासिल करना चाहता हूं वह हासिल कर लूंगा।”
उन्होंने आगे कहा, “हम दोस्त की तरह थे और मैं उनका शिष्य भी था। उन्होंने मुझे वो प्यार और सम्मान दिया, मैं उनके बहुत करीब था और हमने कई ऐसी बातें की जो मैं कभी नहीं करूंगा। मैं उन्हें अपने भगवान की तरह मानता था कि राज जी मेरे भगवान हैं। मैं उन्हें उसी तरह देखता था।” राज कपूर कपूर की आज 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर कपूर खानदान ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…