श्रीदेवी की मौत ने ना सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री बल्कि पूरी दुनिया के उनके फैंस को हिलाकर रख दिया था। एक्ट्रेस दुबई में अपने एक रिश्तेदार की शादी अटेंड करने गई थीं मगर वो वहां से लौट नहीं पाईं। 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की मौत हो गई। अब उनके निधन के 5 साल बाद उनके पति बोनी कपूर ने चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने बताया है कि जब श्रीदेवी की मौत हुई थी तब दुबई पुलिस ने उन्हें 2 दिन के लिए कस्टडी में रखा था।

जब श्रीदेवी की मौत हुई थी तब कई तरह की बातें होती थीं, किसी ने इसे मर्डर बताया था तो किसी ने खुदकुशी। वहीं कई लोगों ने ये आरोप भी लगाया था कि बोनी कपूर की साजिश है ये। क्योंकि लोगों को भरोसा नहीं हो रहा था कि किसी होटल के बाथटब में किसी की जान कैसे जा सकती है। अब 5 साल बाद बोनी कपूर ने बताया कि उस रात हुआ क्या था।

श्रीदेवी को थी लो बीपी की शिकायत

द न्यू इंडियन से बातचीत में बोनी कपूर ने कहा कि वो अक्सर भूखी रहती थीं, वो अच्छी दिखना चाहती थीं। वो अपने आपको हमेशा अच्छी शेप में देखना चाहती थीं ताकि वो स्क्रीन पर अच्छी दिखे। बोनी ने बताया कि जबसे उन्होंने श्रीदेवी से शादी की इस दौरान कई बार ऐसा हुआ कि श्रीदेवी ब्लैकआउट हो गईं और बेहोश होकर गिर पड़ीं। डॉक्टर ने बताया था कि उन्हें लो बीपी की शिकायत है मगर उन्होंने कभी डॉक्टर की बात को सीरियसली नहीं लिया। बोनी ने कहा कि श्री को लगा ही नहीं किया ये बात इतनी सीरियस हो सकती है और वो हादसा हो गया।

‘अफेयर कोई डील-ब्रेकर नहीं…’, पत्नी को धोखा दे रहे थे सोहेल खान? तलाक पर बोलीं सीमा सजदेह

जब बेहोश होकर गिरने की वजह से टूट गया था श्रीदेवी का दांत

श्रीदेवी की क्रैश डाइटिंग को लेकर बोनी कपूर ने एक और बात शेयर की है। बोनी ने बताया कि श्रीदेवी की मौत के बाद एक बार उनकी मुलाकात साउथ एक्टर नागार्जुन से हुई। नागार्जुन अपना दुख जाहिर करने हमारे घर आए थे। उस दौरान नागार्जुन ने बताया कि वो श्रीदेवी के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और वो बाथरूम में गिर गईं, गिरने की वजह से उनका दांट भी टूट गया था। उस वक्त भी श्रीदेवी क्रैश डाइट पर थीं।

लोग ठीक से सुनते भी नहीं…’, मंदिर विवाद पर उर्वशी रौतेला ने लिया यू-टर्न, बोलीं- ‘मेरे नाम पर मंदिर है’

श्रीदेवी की मौत के बाद दुबई पुलिस ने बोनी कपूर को कस्टडी में लिया

बोनी कपूर ने इसी इंटरव्यू में बताया कि श्रीदेवी की मौत के बाद दुबई पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया था और 48 घंटों तक कस्टडी में रखा था। बोनी के मुताबिक भारतीय मीडिया ने ड्रामा क्रिएट कर दिया था और इसी वजह से दुबई पुलिस दबाव में आ गई थी। उन्हें 48 घंटों तक कस्टडी में रखा गया था। बोनी ने बताया कि इस दौरान उनका लाई डिटेक्टिंग टेस्ट भी हुआ और जांच के बाद दुबई पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी और बताया कि मौत की वजह दुर्घटना ही थी।

यहां देखें सिनेग्राम का लेटेस्ट एपिसोड