Sridevi and Boney Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन को एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। लेकिन अभी भी उनके निधन की खबर से फैन्स उबर नहीं पाए हैं। वेटरेन एक्ट्रेस की अचानक मौत से पूरा देश सकते में आ गया था। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर को गहरा धक्का लगा। बोनी कपूर को कई मौकों पर इमोशनल होते हुए भी देखा गया। अब बोनी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक चैट शो में पत्नी श्रीदेवी की बात करते हुए अचानक से रो पड़ते हैं।

इस वीडियो में बोनी कपूर कहते हैं, ”कोई मुझे समझे कि हां मैंने पैसे गलत जगह इस्तेमाल नहीं किये। रेस में नहीं हारा, जुए में पैसे नहीं हारा और मैंने जो भी गलती की उसका एहसास है मुझे। अगर आपके पास घर पर कोई सपोर्ट नहीं है, मतलब आपकी पत्नी का। बिना उस सपोर्ट के आप लड़ नहीं सकते हैं। उस साथ से आप लड़ सकते हो।” बोनी से जब पूछा गया कि एक पल भी आप उन्हें भूल पाएं। इस सवाल को सुनते ही बोनी कपूर की आंखें नम हो जाती हैं और भरे गले से कहते हैं कि उन्हें भूलना नामुमकिन है। श्रीदेवी हमेशा मेरे साथ खड़ी रही हैं।

40 सेकेंड के इस चैट शो के वीडियो में बोनी कपूर से सवाल पूछा गया कि आप स्लिम और ट्रिम हैं, आपको नहीं लगा कि एक्टर बनना चाहिए। जवाब में बोनी ने कहा, ”मैं अभी भी टॉल एंड ट्रिम हूं।” इतना कहते ही बोनी हंसने लगते हैं।

श्रीदेवी के निधन के बाद दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा था, ”मेरी लव स्टोरी खुली किताब है। दिल के जो भी मामले शेयर किये जा सकते हैं, वह सभी पब्लिक डोमेन में हैं। उनके बारे में जो मेरे करीब है, वो मेरे दिल में रहेगा। यही मेरे लाइफ का सपोर्ट सिस्टम है।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)