Netflix की वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नेटफ्लिक्स को नोटिस भेजा है और बॉम्बे बेगम की स्ट्रीमिंग को तुरंत रोकने के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि इस सीरीज में नाबालिगों को गलत तरीके से दिखाया गया है। इसी बात को लेकर बॉम्बे बेगम के कन्टेंट पर आपत्ति जताई गई है।

बाल आयोग की ओर से नेटफ्लिक्स को कहा गया है कि मामले में 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट पेश की जाए। 8 मार्च को रिलीज हुई ‘बॉम्बे बेगम’ को लेकर नोटिस में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग बंद की जाए और 24 घंटे के अंदर अंदर रिपोर्ट दी जाए। बता दें कि बाल आयोग के पास नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर शिकायत पहुंची है, जिसमें 13 साल की बच्ची को ड्रग्स लेते दिखाया गया है। वहीं स्कूल जाते बच्चों के पिक्चराइजेशन में भी ऑब्जेक्शन किया गया है।

बता दें, बॉम्बे बेगम में 5 महिलाओं की अलग अलग कहानी पेश की गई है। अलंकृता श्रीवास्तव की इस वेब सीरीज में पूजा भट्ट नजर आ रही हैं। पूजा भट्ट इस वेब सीरीज से एक्टिंग की दुनिया में कम बैक कर चुकी हैं। सीरीज में पूजा भट्ट के अलावा सुहाना गोस्वामी, प्लाबिता बोर, अमृता सुभाष, आध्या आनंद भी मेन लीड रोल में हैं।

बताते चलें, इससे पहले अमेजन Amazon Prime Video की वेब सीरीज तांडव (Tandav) को लेकर भी काफी हल्ला मचा था। सैफ अली खान की वेब सीरीज के कंटेंट पर भी खूब आपत्ति जताई गई थी। ऐसे में सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी भी मांगी थी। तांडव पर आरोप था कि सीरीज ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर ठेस पहुंचाया है।

ऐसे में तांडव के निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में तीन प्राथमिकियां दर्ज कराई गई थीं जबकि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी वेब सीरीज से जुड़े लोगों के खिलाफ इसी तरह की प्राथमिकियां दर्ज कराई गई थीं।