बॉलीवुड एक्टर बोमन इरानी फिल्म दिलवाले की शूटिंग पूरी करके खुश नहीं है। बोमन इन दिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘दिलवाले’ में काम कर रहे हैं।
फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सैनन ने अहम भूमिका निभाई है। बोमन ने फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग पूरी कर ली है लेकिन लगता है कि वह खुश नहीं हैं। बोमन का कहना है कि उनका शूट पर वापस आने का मन कर रहा है।
बोमन ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘फिल्म बनाना एक अफेयर की तरह है जो समाज में स्वीकार्य होती है। लेकिन जब ये खत्म हो जाती है तो बहुत दर्द होता है। ‘दिलवाले’ की शूटिंग पूर कर ली है।’
Making a movie is like having having an “Affair” that’s acceptable by society! But it still hurts when it’s over. Wrapped for #Dilwale
— Boman Irani (@bomanirani) October 30, 2015
कृति ने बोमन के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘यह खत्म नहीं हुई है सर। कम से कम फिल्म की रिलीज और उसके बाद तक तो यह खत्म नहीं होगी। आपसे जल्द ही मिलने के लिए उत्साहित हूं। इसलिए अभी दुखी मत होइए।’
इस पर बोमन ने कहा, ‘तुम सही कह रही हो प्यारी कृति। आपसे जल्द ही मिलूंगा। अभी बस फिल्म की आदत हो गई है।’ दिलवाले 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है।