सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों फिल्म ‘टाइगर-3’ (Tiger 3) को लेकर चर्चा में हैं। इसे दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। इसमें वो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। शादी के बाद एक्ट्रेस की ये पहली फिल्म होगी, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। सभी की निगाहें भाईजान की इस मूवी पर टिकी हुई है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी। वहीं, इसकी टक्कर हॉलीवुड फिल्म ‘द मार्वल्स’ (The Marvels) से होने वाली है। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि सलमान खान की फिल्म आईमैक्स में रिलीज की जाएगी।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना लेकिन ऐसा हम नहीं रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स ने जतिंद्र सिंह के हवाले से लिखा कि सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ को इंडिया में सभी 23 आईमैक्स थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द मार्वल्स’ की बजाय इंडिया में भाईजान की फिल्म को आईमैक्स स्क्रीन पर जगह दी गई है। इसकी वजह को लेकर कहा जा रहा है कि इंडियन फिल्में हॉलीवुड की कुछ फिल्मों से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। जतिंद्र सिंह ने इस दौरान 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइटैनिक’ का उदाहरण दिया। इसे करण जौहर की ‘कुछ कुछ होता है’ के साथ रिलीज किया गया था। इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर टाइटैनिक नहीं बल्कि करण जौहर की फिल्म ने सारी लाइमलाइट लूटी थी। ये हॉलीवुड फिल्म उस साल की टॉप ग्रॉसिंग फिल्म नहीं थी।

दिवाली पर है बड़ी ओपनिंग की उम्मीद

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में मेकर्स को इससे काफी उम्मीदें हैं कि ये पहले दिन बंपर ओपनिंग कर सकती है। इसे हॉलीवुड फिल्म की जगह आईमैक्स स्क्रीन्स पर इंडिया में रिलीज किया जा रहा है क्योंकि आईमैक्स के मालिक अब हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर पर भरोसा नहीं कर सकता है। हिंदी और साउथ (तेलुगू और कन्नड़) फिल्में हॉलीवुड से अच्छा खासा प्रदर्शन इंडिया में कर रही हैं।

हॉलीवुड की इन फिल्मों से आगे निकली ‘पठान’ और ‘जवान’

आपको बता दें कि साल 2023 बॉलीवुड के लिए अच्छा साबित हुआ है। शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ दोनों ही फिल्मों ने हॉलीवुड से अच्छा परफॉर्म किया था। बॉलीवुड मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर ‘कैप्टन मार्वल’ या ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को कड़ी टक्कर दी और कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं इंडियन फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस के अलावा विदेशों में भी अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही हैं। इसी कड़ी में चीनी बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की ‘दंगल’ और जापान में ‘RRR’ का बोलबाला देखने के लिए मिला था।

बहरहाल, अगर ‘टाइगर 3’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। इसे हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ये ‘टाइगर’ फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट की फिल्म है। ये वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। इससे पहले ‘टाइगर जिंदा है’ (2017), ‘वॉर’ (2019) और ‘पठान’ (2023) जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी है।