सिनेमा की दुनिया में सितारों की फीस शुरुआत से चर्चा का विषय रही है। एक्टिंग फीस का निर्धारण अभिनेता के स्टारडम और हिट फिल्मों की संख्या के आधार पर भी होता है। मेकर्स हिट फिल्में देने वाले सितारों को अक्सर मोटी रकम देते हैं। बी टाउन के गलियारों में उन चुनिंदा सितारों की चर्चा भी खूब चलती है, जिन्होंने बिना किसी फीस की मांग किए कुछ फिल्मों में काम किया है। यहां ऐसी ही तीन चर्चित फिल्मों का जिक्र कर रहे हैं, जिनमें हिट सितारों ने बिना एक्टिंग फीस के काम किया था।

प्रोड्यूसर का बजट और फिल्म की कहानी की बदौलत कई एक्टर-एक्ट्रेस ने फ्री में काम किया। खास बात है कि सितारों ने बिना फीस लिए या कम पैसों में काम किया, लेकिन जब फिल्मों ने सिनेमाघरों में एंट्री ली, तो कमाई के मोर्चे पर बड़े रिकॉर्ड बना दिए। इनमें से दो फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं, तो तीसरी कल्ट क्लासिक मूवी बन गई।

बॉलीवुड के कुछ प्रोड्यूसर ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने कम बजट में हिट फिल्में दी। एक मूवी के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अगली फिल्म पर कम बजट के साथ ही काम शुरू कर दिया। कई बार ऐसा भी हुआ कि प्रोड्यूसर और फिल्म की हालत देखकर सितारे बिना किसी फीस के फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो जाते थे। साल 1973 से लेकर 1983 के बीच कई ऐसी फिल्में बनीं, जिन्हें मेकर्स ने आर्थिक तंगी के बीच जरूर बनाया। लेकिन रिलीज होते ही फिल्मों को दर्शकों के प्यार की कमी का सामना नहीं करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, सामने आई टेंटेटिव कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

बॉबी फिल्म को राज कपूर ने कम से कम पैसों में बनाया था। फिल्म के कलाकारों की लिस्ट में उनके दोस्त और रिश्तेदार थे। प्रेमनाथ-प्रेम चोपड़ा और प्राण ने इसमें काम किया था। प्रेमनाथ-प्रेम चोपड़ा उनके रिश्तेदार थे और प्राण गहरे दोस्त थे, और इस वजह से तीनों ने केवल एक रुपये फीस फिल्म के लिए ली थी।

डॉन फिल्म

अमिताभ बच्चन स्टारर डॉन फिल्म का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया जाता है। साल 1978 में रिलीज हुई इस फिल्म के प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी अपनी एक फिल्म की वजह से पहले ही कर्ज में डूबे हुए थे। अमिताभ और जीन्नत अमान ने उनसे एक और फिल्म बनाने की बात कही, और फिल्म में फ्री में काम करने का वादा किया, और यह स्क्रिप्ट डॉन फिल्म की थी, जो बाद में सुपरहिट साबित हुई।

जाने भी दो यारो

इस लिस्ट की तीसरी फिल्म का नाम जाने भी दो यारो है। कुंदन शाह ने फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली थी, और सुधीर मिश्रा के साथ मिलकर उन्होंने मूवी को प्रोड्यूस भी किया था। इस मूवी में नसीरुद्दीन शाह, सतीश शाह, ओम पुरी, पंकज कपूर, सतीश कौशिक, नीना गुप्ता जैसे सितारों ने लीड भूमिका अदा की थी। कुंदन शाह के पास इस मूवी को बनाने के लिए बड़ा बजट नहीं था। उन्होंने इस मूवी को नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की मदद से सिर्फ 7 लाख रुपये में बनाया, और यह हिंदी सिनेमा की हिट फिल्म बन गई।