गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के केस में जेल जाने के बाद फरवरी में बाहर आए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपना पहला प्रोजेक्ट साइन कर लिया है। संजय गिरीश मलिक निर्देशित फिल्म ‘टोरबाज’ में दत्त सैन्य अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। मुंबई से जारी की गई एक प्रेस रिलीज के मुताबिक दत्त को ‘टोरबाज’ की स्क्रीनप्ले पसंद आई और उन्होंने तुरंत इस फिल्म के लिए हांमी भर दी। फिल्म में दत्त सेना के एक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे जो ‘युद्ध के बच्चों’ को उम्मीद की किरण देना चाहता है। ‘टोरबाज’ अफगानिस्तान में स्थित है और यह अफगानिस्तान के आत्मघाती बच्चों की कहानी है जिन्हें इस मान्यता का प्रशिक्षण दिया गया है कि मरने के बाद जन्नत नसीब होती है।
गौरतलब है कि जानी मानी बॉलीवुड स्टार फैमिली से ताल्लुक रखने वाले संजय दत्त बचपन से ही पर्दे पर आने की शुरुआत हो गई थी। वह पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1972 में आई फिल्म रेशमा और शेरा में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके पिता सुनील दत्त हीरो थे। इसके बाद 1981 में संजय दत्त ने फिल्म रॉकी से बतौर हीरो एक्टिंग की शुरुआत की थी। संजय की पहली फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फरवरी में जेल से बाहर आ गए थे। लेकिन अभी तक उन्होंने उन्होंने अपनी किसी भी फिल्म के लिए एक भी फ्रेम शूट नहीं किया है। जो प्रोजेक्ट्स उन्होंने हाथ में लिए हैं वो शुरू होने में समय ले रहे हैं। संजय से जुड़े करीबी लोगों का कहना है कि फिल्म मार्को भाउ के लिए उनसे बात की गई है। लेकिन इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले पर काम चल रहा है। फिलहाल उनके हाथ में मुन्ना भाई के अलावा कोई फिल्म नहीं है। लेकिन राजकुमार हिरानी संजय दत्त की बायोपिक बनाने में बिजी हैं। इसलिए मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म शूरू होने में अभी समय लग रहा है।
Read Also: संजय दत्त की बॉयोपिक में रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन पिता बन सकते हैं आमिर खान!
