1991 में बनी बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म वायरल हो रही है। इंटरनेट पर अब मशहूर हस्तियों की पुरानी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। हाल ही में हमने देखा कि किस तरह प्रधानमंत्री मोदी और मदर टेरेसा के पुराने वीडियो वायरल हो गए, और अब शाहरुख खान। हम तो बस इतना ही जानते हैं कि आज के किंग खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर टीवी धारावाहिकों से की थी। दूरदर्शन पर उनकी टीवी एंकरिंग और फौजी एवं सर्कस जैसे शो हम में से सभी को याद हैं। लेकिन हाल ही में चर्चित हुआ वीडियो यह दिखाता है कि किस तरह इस स्टार ने एक शॉर्ट फिल्म भी की थी। फिल्म में शाहरुख एक युवा अमीर, बुद्धिमान व्यक्ति के रूप में हैं जिनमें कुछ खामियां भी हैं।
इस शॉर्ट फिल्म का नाम है ‘महान कर्ज’ और इसमें शाहरुख एक रईस परिवार के बेटे का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनकी जबरदस्त भूमिका यह दिखाती है कि क्यों शाहरुख आज बॉलीवुड पर राज करते हैं। 1991 की यह 17 मिनट लंबी फिल्म यूट्यूब चैनल एसआरके इन माय ब्लड पर अपलोड हुई है। शाहरुख के फैन्स के लिए यह फिल्म किसी गिफ्ट से कम नहीं है। हालांकि तीन साल पहले इसका एक और वर्जन अपलोड किया गया था लेकिन वह ज्यादा चला नहीं और सिर्फ 1000 व्यूज ही बटोर सका। जबकि इस वीडियो को अब तक 3000 लोग सिर्फ एक ही दिन में देख चुके हैं… और गिनती जारी है।
READ ALSO: ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के टीजर में क्या आपने नोटिस कीं ये पांच बातें?

