मंगलवार 11 अप्रैल को हनुमान जयंति के मौके पर भगवान हनुमान की जिंदगी पर बनने वाली एनिमेशन फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जाना है। हनुमान द दमदार नाम से आने वाली इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने हनुमान के लिए आवाज दी है। इससे पहले आप फिल्म बजरंगी भाईजान में उन्हें हनुमान भक्त के रोल में देख चुके हैं। लेकिन अब आप उन्हें खुद भगवान हनुमान की आवाज के रूप में सुनेंगे।

इस फिल्म की कहानी रुचि नारायण ने लिखी है। रुचि इससे पहले हजारों ख्वाहिशें ऐसी की कहानी लिख चुकी हैं और फिल्म कल को डायरेक्ट भी कर चुकी हैं। यह फिल्म 19 मई को रिलीज होनी है। इस फिल्म में हनुमान की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म की कहानी भगवान राम से हनुमान की मुलाकात से पहले शुरू होगी। रुचि ने बताया रिलीज कैलेंडर पर सोच विचार करते हुए हमें पता चला कि पोस्टर रिलीज हनुमान जयंति के मौके पर हो रहा है। भगवान के इस तरह के आशीर्वाद से हमें उम्मीद है कि यह फिल्म भी दमदार रहेगी।

बता दें कि इससे अलग फिलहाल सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ फिल्म टाइगर जिंदा है में बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में चल रही है। लेकिन इससे पहले कि हमें इन दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर देखने को मिले । यह दोनों कपड़ों की एक ब्रांड के कमर्शियल एड में साथ नजर आने वाले हैं। कैटरीना के एक फैन कल्ब ने इस एड का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

स्प्लैश ब्रांड के इस एड में दोनों उनके गर्मियों के कलेक्शन में दिखाई दे रहे हैं। इस एड में सलमान और कैटरीना एक साथ काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं। फिल्म एक था टाइगर के दौरान दोनों का रोमांस काफी सुर्खियों में रहा था लेकिन अब इन दोनों की जोड़ी जल्द ही टाइगर जिंदा है में फिर साथ दिखाई देने वाली है।