Vishal Dadlani: बॉलीवुड सिंगर और म्य़ूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा है। विशाल ददलानी ने भारत चीन विवाद पर कमेंट करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा- ‘सैनिकों की शहादत को चुनावी अवसर बना रहे हैं। इतनी खुदगर्जी लाते कहां से हैं आखिर? और बाकी हम इतने कमजोर औऱ मजबूर कब हो गए कि इस तरह की बेशर्मी को चुप-चाप झेल रहे हैं? हम भारतीय कभी तो स्वाभिमानी होते थे, ऐसे झूठे और कायर टुटपुंजियों के आगे नमन कब करने लगे?’
म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी इस दौरान काफी भड़के हुए नजर आए। दरअसल उन्होंने एक यूजर के कमेंट पर जवाब दिया था। यूजर ने लिखा था- ‘बिहार रेजीमेंट का मतलब ये नहीं कि सब उसमें बिहारी हैं। तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओड़िसा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब इन सब राज्यों के शूरवीरों ने जान दी। पर गोदी मीडिया को ‘बिहारी’ लिखने का आदेश मिला है। लिखिए। आपको जानता है देश।’
विशाल ददलानी ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने भड़कते हुए लिखा- ‘मोदीजी, बात 2/3 दिन पुरानी है, शायद आप भूल गये हैं। चीन ने भारत के 20 सैनिकों की बेरहमी से हत्या की, 76 सैनिकों को घायल किया, और भारत की कुछ ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर लिया। आपने हमारे सैनिकों और हमारी ज़मीं से मुंह मोड़ लिया, पर क्या राष्ट्रीय पूंजी भी चीन के फ़ायदे में खर्च करोगे?’
सैनिकों की शहादत को चुनावी अवसर बना रहे हैं. इतनी ख़ुदगर्ज़ी लाते कहाँ से हैं, आख़िर?
और बाक़ी, हम इतने कमज़ोर और मजबूर कब हो गये के इस तरह की बेशर्मी को चुप-चाप झेल रहे हैं ?
हम भारतीय कभी तो स्वाभिमानी होते थे. ऐसे झूठे और कायर टुटपूंजियों के आगे नमन कब करने लगे? https://t.co/caJPi2NoJk
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) June 21, 2020
विशाल ददलानी के इन पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट्स किए जाने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘जैसी जिसकी सोच।’ तो किसी ने लिखा- ‘तुम जैसे गिरे हुए लोग और कर भी क्या सकते हो। पहले एक बिहारी की संदेहास्पद हत्या पे चुप्पी साध लेते हो और गलवान में 25 % बिहारी मरे तो उनकी चर्चा पे भी आपत्ति है तुमको।’
मोदीजी, बात 2/3 दिन पुरानी है, शायद आप भूल गये हैं.
चीन ने भारत के 20 सैनिकों की बेरहमी से हत्या की, 76 सैनिकों को घायल किया, और भारत की कुच्छ ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर लिया.
आपने हमारे सैनिकों और हमारी ज़मीं से मुंह मोड़ लिया, पर क्या राष्ट्रिय पूंजी भी चीन के फ़ायदे में खर्च करोगे? pic.twitter.com/K78EmCVj8q
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) June 21, 2020
एक यूजर ने कहा- ‘विशाल भैया कसम से कलेजा मुंह को आता है, हमारे शहीद सैनिकों का बलिदान जीने नहीं देता इतनी बर्बरता की है दुश्मनों ने।’ तो किसी ने कहा- ‘संयोग देखिये जनाब ! लॉकडाउन खोलकर बिहार में चुनावी रेली करते हैं! और चीन से झड़प में बिहार रेजिमेंट के ही जवान शहीद हो जाते है!’ तो कोई विशाल पर ही भड़कते हुए बोला- ‘मुर्ख इंसान तू तेरी काली जाबां बन्द कर, नक्सली, तू घर पे रह, वरना तुझे जैसे पापी लोगों को कोरोना पहले हो जाएगा।’