Neha Kakkar: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ-साथ डांस के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने डांस वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। इन दिनों वह टिकटॉक (Tik-Tok) पर लगातार वीडियोज पोस्ट कर रही हैं। हाल ही में नेहा ने टिकटॉक पर बनाया अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। नेहा ने शेयर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘सेट मेरा सीन है।’ इस वीडियो पर लोग उनको काफी ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो को काफी व्यूज भी मिल चुके हैं। 34 लाख ले ज्यादा लोगों ने नेहा के इस वीडियो का लुत्फ उठा चुके हैं।

नेहा के ट्रोल करने वाले काफी अजीब कमेंट्स कर रहे हैं। कोई उनके कपड़े को लेकर बोल रहा है तो कोई उनकी एक्टिंग को लेकर मजाक बना रहा हैं। नेहा के इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा- ‘दीदी आज रोई नहीं।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा-‘ओवरएक्टिंग की दुकान।’ हालांकि कुछ लोग नेहा के इस डांस परफॉर्म की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। उनकी स्माइल और एक्टिंग की भी लोग तारीफ कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/ByHjuUknoDY/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

बता दें कि नेहा जिस गाने (धीमे-धीमे.. ) पर डांस कर रही हैं वह गाना उनके भाई टोनी कक्कड़ ने गाया और कंपोज किया है। यह फिलहला ट्रेंड में चल रहा है। कुछ दिन पहले भी नेहा ने एक टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें वह रोती हुई नजर आईं थीं। उस वीडियो में नेहा कक्कड़ रोते रोते कह रहीं थीं- ‘चला गया’। वीडियो में नेहा जॉनी लीवर के डायलॉग पर लिप्सिंग की थी। नेहा कहती हैं- ‘ बैंगन भर्ता बहुत पसंद था इनको। मां बैंगन लेने गई है, बैंगन भर्ता खाए बगैर चला गया। अरे ऊपर क्या भजिया खाएगा?’ नेहा का वह वीडियो भी काफी चर्चित रहा था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)