Neha Kakkar TikTok Video: बॉलीवुड की सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी सुरीली आवाज के कारण लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। नेहा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी गायिकी के वीडियोज शेयर करती रहती हैं। जहां नेहा के सिंगिंग वीडियोज फैन्स का दिल जीत रहे हैं तो वहीं आजकल उनके TikTok वीडियोज भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। नेहा कक्कड़ का इन दिनों एक TikTok वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बच्ची की आवाज की नकल करते हुए नजर आ रही हैं।

वीडियो के बैकग्राउंड से आवाज आती है कि कौन-सा गाना चलाऊं? जवाब में ओपन कर्ली हेयर और ब्लैक टी-शर्ट में नेहा कक्कड़ कहती हैं, मेरे चुन्ने चुन्ने पांव। जिसके बाद फिर आवाज आती है कि चुन्ने चुन्ने पांव ये कौन-सा गाना है? जिसपर नेहा बच्चों की एक्टिंग करते हुए कहती हैं, ”वो वाला चलाते नहीं जिसमें गाते नहीं मेरे चुन्ने-चुन्ने पैर, वो चलाओ।” नेहा के इस वीडियो को अबतक 38 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट्स की संख्या हजारों में है। नेहा ने इस TikTok वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।

कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा- आप दुनिया की सबसे क्यूट लड़की हैं, जिसे मैंने देखा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं आपसे सच में बहुत प्यार करता हूं। एक फैन ने लिखा- माशाल्लाह आप बहुत क्यूट हैं, आप खूब तरक्की करें। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- अरे नेहा आप बहुत क्यूट और खूबसूरत हो। एक इंस्टा यूजर ने लिखा- आपकी आवाज का मैं दीवाना हूं। बता दें कि नेहा कक्कड़ की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग के कारण उनका कोई भी वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। नेहा के इंस्टाग्राम पर 22.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं तो वहीं TikTok में भी इनके फॉलोवर्स की संख्या मिलियन में ही है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)