बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर अपने शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। मोनाली ने तीन साल पहले शादी की थी, लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने फैंस को दी थी। सोशल मीडिया पर जहां एक ओर कुछ यूजर्स ने मोनाली को शादी के लिए बधाई दी वहीं कुछ लोगों ने उन्हें गोल्ड डिगर कहते हुए ट्रोल किया था। अब मोनाली ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
मोनाली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग हैं जो मुझे गोल्ड डिगर बोल रहे हैं। ऐसा करते हुए वो केवल अपनी विफलताओं को दिखा रहे हैं। मैंने माइक रिचर से शादी की क्योंकि वो मेरे साथ मिलकर मेरी कामयाबी, ताकत और आजादी का जश्न मना सकता है। यह स्वीकार करना आपके लिए मुश्किल होगा लेकिन बता दूं कि ये ‘गोल्ड डिगर’ अपने कामयाब बिजनेसमैन पति से ज्यादा कमाती है। आप सबको निराश करने के लिए माफी चाहती हूं। यहां कोई ड्रामा नहीं।’
इससे पहले मोनाली ने अपनी शादी की खबर देकर फैंस समेत अपने दोस्तों को भी बड़ा सरप्राइज दिया था। मोनाली ने कहा, ‘मेरी शादी की खबर सुन इंडस्ट्री के मेरे दोस्त निश्चित ही चौंक जाएंगे। मैंने इस बात को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं किया था। लेकिन कई बार इंस्टाग्राम फोटोज में गलती से मेरी अंगूठी नजर आई थी जिसके चलते लोगों ने मेरी शादी का अंदाजा लगा लिया था।’
मोनाली ने आगे कहा, ‘हम अपनी शादी की खबर की घोषणा को लगातार टालते रहे, और अब तीन साल बीत गए हैं। मुझे पता है लोगों से मुझको बहुत गाली पड़ने वाली है। मेरे दोस्त इस बात से दुखी होंगे कि मैंने उन्हें इसकी जानकारी क्यों नही दी। लेकिन जब हमारा विवाह समारोह होगा और सेलिब्रेशन के लिए हम सभी दोस्तों को बुलाएंगे तो उस दौरान उनकी नाराजगी जरूर दूर हो जाएगी।’
बॉलीवुड में कई हिट गाने गा चुकी हैं मोनाली: मोनाली ठाकुर ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाए हैं। ‘मोह मोह के धागे’, ‘संवार लूं’ जैसे बेहतरीन सॉन्ग में मोनाली की आवाज को फैंस ने काफी पसंद किया। हाल ही में मोनाली का नया गाना ‘दिल का फितूर’ रिलीज हुआ है। इस विडियो के जरिए उनके पति माइक रिचर ने एक्टिंग डेब्यू किया है। ‘दिल का फितूर’ गाने को मोनाली ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। अब तक इस गाने को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

