बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया था। मोनाली ठाकुर ने बताया था कि वो पिछले तीन साल से शादीशुदा हैं और उन्होंने साल 2017 में स्विटजरलैंड के बिजनेसमैन माइक रिचर (Maik Richter) से शादी की थी। इस खुलासे के बाद मोनाली ने अपनी शादी से जुड़ा एक  दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।

जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में मोनाली ने कहा, ‘जिस दिन माइक शादी करने के लिए भारत आने वाले थे उस दिन मजेदार घटना घटी। हुआ यूं कि माइक बिना वीजा के भारत आ गए क्योंकि उन्हें किसी ने यह कहकर बेवकूफ बना दिया था कि जर्मनी का पासपोर्ट होने पर इंडिया जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। जब माइक बिना वीजा के भारत आए तो फिर उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। माइक एयरपोर्ट पर कैदी की तरह पूरे दिन रहे और फिर उन्हें इंडिया से वापस जर्मनी भेज दिया गया।’

मोनाली ने आगे बताते हुए कहा, ‘मैं मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस में माइक का इंतजार कर रही थी। जब मुझे ये बात पता चली तो फिर किसी तरह हमें भारत सरकार और गृह मंत्रालय से मदद मिली और तब जाकर मामला सुलझ पाया। माइक की फ्लाइट अबू धाबी तक पहुंच गई थी और उन्हें वापस इंडिया वापस बुलाने की व्यवस्था हुई और तब जाकर हमारी शादी हो पाई। हमारे वेडिंग डे पर तो फिल्म बननी चाहिए।’

बता दें कि मोनाली ठाकुर ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाए हैं। ‘मोह मोह के धागे’, ‘संवार लूं’ जैसे बेहतरीन सॉन्ग में मोनाली की आवाज को फैंस ने काफी पसंद किया। हाल ही में मोनाली का नया गाना ‘दिल का फितूर’ रिलीज हुआ है। इस विडियो के जरिए उनके पति माइक रिचर ने एक्टिंग डेब्यू किया है। ‘दिल का फितूर’ गाने को मोनाली ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। अब तक इस गाने को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।