बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान मोनाली ठाकुर ने बॉयफ्रेंड माइक रिचर (Maik Richter) संग अपनी शादी के बारे में खुलकर बातचीत की है। मोनाली ने कहा, ‘मेरी शादी की खबर सुन इंडस्ट्री के मेरे दोस्त निश्चित ही चौंक जाएंगे। मैंने इस बात को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं किया था। लेकिन कई बार इंस्टाग्राम फोटोज में गलती से मेरी अंगूठी नजर आई थी जिसके चलते लोगों ने मेरी शादी का अंदाजा लगा लिया था।’
मोनाली ने आगे कहा, ‘हम अपनी शादी की खबर की घोषणा को लगातार टालते रहे, और अब तीन साल बीत गए हैं। मुझे पता है लोगों से मुझको बहुत गाली पड़ने वाली है। मेरे दोस्त इस बात से दुखी होंगे कि मैंने उन्हें इसकी जानकारी क्यों नही दी। लेकिन जब हमारा विवाह समारोह होगा और सेलिब्रेशन के लिए हम सभी दोस्तों को बुलाएंगे तो उस दौरान उनकी नाराजगी जरूर दूर हो जाएगी।’
मोनाली ने बताया, ‘मैं माइक से स्विटजरलैंड की यात्रा के दौरान मिली थी और हम तुरन्त एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। सिर्फ माइक से ही नहीं, मैं उसके परिवार के साथ भी कनेक्ट कर गई थी। माइक ने मुझे उसी जगह पर प्रपोज किया, जहां हम पहली बार एक पेड़ के नीचे क्रिसमस पर 2016 में मिले थे। मैंने बिना किसी देरी के माइक को तुरंत ही हां कह दिया था।’
बता दें कि मोनाली ठाकुर ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाए हैं। ‘मोह मोह के धागे’, ‘संवार लूं’ जैसे बेहतरीन सॉन्ग में मोनाली की आवाज को फैंस ने काफी पसंद किया। हाल ही में मोनाली का नया गाना ‘दिल का फितूर’ रिलीज हुआ है। इस विडियो के जरिए उनके पति माइक रिचर ने एक्टिंग डेब्यू किया है। ‘दिल का फितूर’ गाने को मोनाली ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। अब तक इस गाने को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।