मशहूर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल अपने पूरे परिवार के साथ गुरु पूर्णिमा के मौके पर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लेने पहुंचे। वहां पहुंचकर जुबिन नौटियाल ने बाबा का आशीर्वाद लिया और कई सारे गाने और भजन भी सुनायें। बाबा के दर्शन करने के बाद जुबिन नौटियाल ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि वो महाराज के दर्शन कर पाए, जितना सोचा था सबकुछ उससे ज्यादा भव्य है। उन्होंने कहा कि वो बहुत खुश हैं कि परिवार के साथ गुरु पूर्णिमा के मौके पर उन्हें सरकार के दर्शन मिले हैं, उम्मीद है कि आगे के दिन बहुत अच्छे जाएंगे।
बागेश्वर धाम सरकार के इंस्टाग्राम पेज पर भी जुबिन नौटियाल के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें जुबिन नौटियाल सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर बाबा का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।
यहां देखिए तस्वीरें
जुबिन नौटियाल ने बताया कि वह पहली बार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मिले थे। उस दौरान उनसे बात करने और साथ भोजन करने का अवसर मिला। जुबिन नौटियाल ने बागेश्वर धाम में एक बार फिर ‘मेरे घर राम आए हैं’ गाना भी गाया।
यहां देखिए वीडियो
जुबिन नौटियाल ने कृष्ण भजन भी सुनाया। उनका कहना है कि महाराज हम जैसे युवा लोगों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
जुबिन नौटियाल के साथ बाबा बागेश्वर धाम सरकार अपने पुराने घर भी गए जहां उन्होंने अपना बचपन गुजारा था।