स्वामी प्रेमानंद महाराज राधा रानी और बांके बिहारी के अनन्य भक्त हैं। लोग उनकी कथा और सत्संग सुनने के लिए दूर दूर से आते हैं। प्रेमानंद महाराज वृंदावन में रहते हैं और सोशल मीडिया पर वो काफी पॉपुलर हैं। उनके भक्त उनकी बातें इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर शेयर करते हैं और लोग बड़ी संख्या में उसे देखते और शेयर करते हैं। उनकी शरण में बॉलीवुड के भी कई सितारे आते हैं। मशहूर सिंगर बी प्राक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रेमानंद महाराज से अपनी दिल की बात शेयर करते नजर आ रहे हैं। उनकी बात सुनकर प्रेमानंद उन्हें भक्ति की राह पर बने रहने की सलाह भी दे रहे हैं।
बी प्राक का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो स्वामी प्रेमानंद महाराज से राधा रानी और बांके बिहारी की बात करते हैं, ये वीडियो पुराना है। बी प्राक कहते हैं, ”उसका नाम लेने में मुझे सुकून है, मैं कॉन्सर्ट्स करता हूं, शोज करता हूं वो मेरा काम है लेकिन कोई अगर मुझे कहे कि मुझे सुकून कहां मिलता है तो मुझे सुकून यहां पर लाडली जी के चरणों में और बिहारी जी के चरणों में मिलता है। अब लोगों ने मुझे हेलो हाय कहना बंद कर दिया है, सब राधे राधे कहते हैं।” जवाब में प्रेमानंद महाराज कहते हैं: ”ये तो भगवान की विशेष कृपा है, एक दिन वो समय आने वाला है जहां आपके इस शरीर की सत्ता ही नहीं रहेगी, उस समय ये स्थिति आपके काम आएगी। अपने भारत में बड़े बड़े गायक हुए हैं, धीरे धीरे लोग उन्हें भूलते जा रहे हैं। कौन किसको याद कर रहा है। उन्होंने अपने जीवन में जो किया वो उनका फाइनल परिणाम है। यहां तो हम ताली बजा रहे हैं। उन्होंने जो किया उसका जो फाइनल परिणाम उन्हें मिल रहा है, पता नहीं वो ताली बजाने वाला है या रोने वाला है। आपको पता है ताली बजाने वाला यहां भी है वहां भी है, क्योंकि मैं राधा राधा रट रहा हूं।”
बी प्राक कहते हैं, ”महाराज जी ये लाडली जी की कृपा है और इतनी करुणामयी है आपसे बेहतर कौन जान सकता है। महाराज जी मैं बता नहीं सकता 360 डिग्री लाइफ चेंज हो गई है।” उनकी बात सुनकर प्रेमानंद महाराज मुस्कुराते हुए कहते हैं, ”दैवीय संपदा की तरफ कदम बढ़ रहे हैं, बहुत कृपा है बस धीरे धीरे नाम स्मरण करते रहिए।”
बी प्राक की वर्क लाइफ
वर्क फ्रंट की बात करें तो बी प्राक फिल्म केसरी के गाने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ से काफी पॉपुलर हुए थे। उनके गाने ‘बारिश की जाए’, ‘तिल तोड़ के’, ‘तुझे याद न मेरी आई’ और ‘फिलहाल’ काफी पॉपुलर है।