म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है। नेहा कक्कड़ ने अभी कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषिकेश में अपने बंगले की तस्वीर शेयर करते हुए पुरानी यादें ताजा की है। नेहा ने फोटो शेयर करते हुए उसके साथ एक इमोशनल मैसेज भी दिया है जो कि निश्चित तौर पर फैंस के लिए प्रेरणा देने वाला साबित होगा।

नेहा ने फोटो के कैप्शन में लिखा है कि यह उस बंगले की तस्वीर है जो अब हमने खरीद लिया है। स्वाइप राइट करके आप उन तस्वीरों को भी देख सकते हैं जिस घर में मैं पैदा हुई थी। इस घर में हम किराए के 1 कमरे में रहते थे जिसमें मेरी माँ ने एक टेबल लगाई थी जो कि हमारा रसोई घर था। और वह कमरा भी हमारा अपना नहीं था, हम उसके लिए किराया अदा करते थे। और अब जब भी मैं सेम सिटी में अपना खुद का बंगला देखती हूं भावुक हो जाती हूं।

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषिकेश में अपने बंगले की तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट किया है।

नेहा के इस पोस्ट पर इंडियन आइडल के होस्ट और उनके दोस्त आदित्य नारायण ने भी कमेंट किया है। आदित्य ने नेहा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि दृढ़ संकल्प, धैर्य और कड़ी मेहनत के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जो हासिल कर सकता है उसका एक जीता जागता उदाहरण ये है। अभिनेत्री रुबीना ने लिखा कि विनम्र बने रहो और हमेशा मैदान में रहो। वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे ने लिखा कि वाह … कितना प्रेरणादायक है… आपने वास्तव में नियति को बदल दिया है … भगवान आपका भला करे।

मालूम हो कि नेहा ने हाल के कुछ वर्षों में एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं जिनमें आंखे मारे, दिलबर, मोरनी बनके जैसे गीत शामिल हैं। नेहा इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में एक कंटेस्टेंट के रूप में प्रसिद्ध हुईं और बाद में उस शो में बतौर जज भी नजर आईं। नेहा कक्कड़ की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। नेहा के इंस्टाग्राम पर ही 33.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।