सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही सुर्खियों में रही है। चाहे वो उनके अलग-अलग एक्टर्स के साथ अफेयर की खबर हो या उनके पति की मौत के बाद मिले समाज के ताने। हालांकि रेखा ने कभी दूसरे को किसी भी बात के लिए दोषी नहीं ठहराया और चुप्पी के साथ आज तक अपना जीवन जी रही हैं। जब उनके पति की मौत हुई थी लोगों ने उन्हें डायन, वैंप, मनहूस क्या कुछ नहीं कहा। यहां तक की सुभाष घई और अनुपम खेर ने भी उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया था।

रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद रेखा के ससुराल वालों ने उन्हें डायन बुलाया था। बात 2 अक्टूबर, 1990 की है, जब रेखा के पति ने उन्हीं के दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। मुकेश के भाई ने कहा था कि मुकेश इस दिन बहुत खुश थे, वो रेखा से बहुत प्यार करते थे और उनके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार थे।

लोग करने लगे थे नफरत

मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद रेखा को देशभर में नफरत का सामना करना पड़ा। रेखा को कहा जाने लगा कि वो अपने पति को खा गई और ऐसा कहने वालों में रेखा के अपने भी शामिल थे। मुकेश की मां यानी रेखा की सास ने अपने बेटे की मौत पर रोते हुए कहा था, “वो डायन मेरे बेटे को खा गई। भगवान उसे कभी माफ नहीं करेगा।” मुकेश के भाई अनिल ने भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरे भाई के लिए प्यार करो और मरो वाली बात थी। जो रेखा उसके साथ कर रही थी वो मेरा भाई सहन नहीं कर पाया।”

सुभाष घई ने बताया था फिल्म इंडस्ट्री पर दाग

मुकेश के परिवार के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी रेखा के बारे में गलत धारणा बना ली थी। सुभाष घई ने भी रेखा को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा था, “रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री के चेहरे पर ऐसा कलंक लगा दिया है कि इसे आसानी से धोना मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि इसके बाद कोई भी सम्मानित परिवार किसी भी एक्ट्रेस को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करने से पहले दो बार सोचेगा। यह उसके लिए पेशेवर रूप से भी कठिन होने वाला है। कोई भी समझदार निर्देशक उनके साथ दोबारा काम नहीं करेगा। दर्शक उन्हें भारत की नारी या इन्साफ की देवी के रूप में कैसे स्वीकार करेंगे?”

अनुपम खेर ने कहा था वैंप

अनुपम खेर ने भी रेखा को लेकर कुछ ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “वो अब नेशनल वैंप बन चुकी है, प्रोफेशनली और पर्सनली उनके लिए ये एक पर्दे की तरह है। मुझे भी नहीं पता कि अगर मैं उनसे मिलूंगा तो मेरा रिएक्शन कैसा होगा।”

रेखा के ससुराल ने लगाया था ये आरोप

रेखा के पति की भाभी ने उनपर बायसेक्सुअल होने का आरोप लगाया था। रेखा और उनकी पर्सनल सेक्रेटरी फरजाना की को लेकर कहा था कि वो दोनों एक कपल की तरह रहते हैं और उन्होंने अपनी आंखों से दोनों को साथ देखा था।