हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ा मुद्दा कास्टिंग काउच का रहा है। मीटू मूमेंट के बाद से इंडस्ट्री में कई खुलासे हुए और कई बड़े चेहरों के नाम आरोपों की लिस्ट में आए। वहीं, कास्टिंग काउच पर अक्सर बॉलीवुड, टीवी और साउथ एक्ट्रेसेस को बात करते हुए देखा जाता रहा है। इसमें कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ अभिनेत्रियां इस पर अपनी बात रखने और आप बीती बताने से डरती भी हैं। इसी बीच अब टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड डायरेक्टर को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है। ये खुलासा करने वाला कोई और नहीं बल्कि टीवी सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम एक्ट्रेस सनाया इरानी हैं। चलिए आज के बॉलीवुड स्कैंडल में बताते हैं उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में, जब उन्हें डायरेक्टर ने होटल में बुलाया और बिकिनी ऑफर की…

दरअसल, टीवी एक्ट्रेस सनाया इरानी ने हाल ही में हाउटरफ्लाई से बात की और इस दौरान कास्टिंग काउच का खुलासा किया। सनाया ने बताया था कि बहुत सारी गलतफहमी थी। उन्हें बताया गया था वो एक म्यूजिक वीडियो के लिए ऑडिशन दे रही थीं। लेकिन, बाद में पता चला कि ये एक फिल्म थी। सनाया ने आगे बताया कि उन्होंने मैनेजर से कहा कि वो ये नहीं करने वाली हैं। इस पर मैनेजर उनसे रिक्वेस्ट करने लगा कि ‘सर’ गुस्सा हो जाएंगे। साथ ही डायरेक्टर से बात करने के लिए कहा था।

सनाया ईरानी ने बताया कि उन्होंने मैनेजर के कहने के बाद डायरेक्टर को कॉल किया उसने कहा कि वो एक मीटिंग के लिए जा रहा है तो आधे घंटे के बाद फोन करें। इसलिए, उन्होंने करीब 45 मिनट के बाद फिर से कॉल लगाया तो डायरेक्टर ने थोड़ा अनप्रोफेशनली बिहेव किया। उसने सामने से एक्ट्रेस से टाइम पूछा कि समय क्या हुआ है? सनाया ने टाइम बताया तो उसने फिर कहा था कि किस समय फोन करने के लिए कहा था? टीवी अभिनेत्री ने कहा कि वो उन्हें थोड़ा असभ्य लगा था। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनसे पूछा गया था कि उन्हें बिकिनी पहनना ठीक है? एक्ट्रेस का मानना था कि उनके लिए ये थोड़ा चीप हो रहा था इसलिए उन्होंने फोन रख दिया था।

लड़की सोएगी या नहीं- सनाया ईरानी

सनाया ईरानी ने आगे ये भी बताया कि वो इन सब बातों को लेकर एक्ट्रेस को लगता है कि लोग इंडस्ट्री में लड़कियों के साथ कुछ करने के लिए उनसे मिलते हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि लोग मकसद से मिलते हैं कि वो कैसी लड़की है। सोई है या फिर सोएगी या नहीं। बहरहाल, अगर सनाया ईरानी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार टीवी शो ‘शॉर्ट बटरफ्लाइज सीजन 4’ में देखा गया था।