Bollywood Scandal: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे। दोनों का रिश्ता जितना चर्चा में रहता था उतना ही दोनों का ब्रेकअप भी चर्चित हुआ। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने हर तरफ तहलका मचा दिया था। 24 साल के शाहिद कपूर का करीना कपूर के साथ एक एमएमएस वायरल हो गया था। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे को इंटेस किस कर रहे थे। मगर ब्लूटूथ के जमाने में भी ये एमएमएस इतनी तेजी से वायरल हुआ कि हर तरफ बस इसी की चर्चा थी।

घटना है साल 2004 की, उस वक्त ना वाट्सएप का जमाना था ना इंस्टाग्राम का। लोगों के पास उस वक्त ब्लूटूथ वाले फोन होते थे और ब्लूटूथ के सहारे ही बेहद स्लो स्पीड में वीडियो एक दूसरे के फोन में ट्रांसफर होते थे। उसके बावजूद उस वक्त एमएमएस वायरल होना बहुत बड़ी घटना होती थी और उसी दौर में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर और करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हो गया। 24 साल की करीना और 24 साल के ही शाहिद कपूर एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और उनका एक किसिंग वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वो लिपलॉक कर रहे थे। हर तरफ इस वीडियो की चर्चा थी, और हर फोन में ये वीडियो पहुंच गया। कहा गया था कि ये वीडियो 500 रुपये में बेचा गया था। खुद शाहिद भी इस घटना के बाद काफी परेशान हो गये थे। उस वक्त तो इस वीडियो को पीआर ने फेक बताया था मगर लंबे समय बाद शाहिद ने इस घटना को लेकर बात भी की थी और बताया था कि उन्हें लगा कि सबकुछ खत्म हो गया।

मिडडे से बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा कि मुझे लगा कि मैं बर्बाद हो गया और सबकुछ खराब हो गया। मुझे लगा कि ये क्या हो गया, और उस उम्र में खासतौर पर आपको पता नहीं होता है कि आपकी फीलिंग्स क्या हैं और आप अभी सीख ही रहे हैं कि किसी लड़की के साथ होना और उसे डेट करना कैसा होता है और उस बीच ये हो गया।” शाहिद ने कहा कि उस वक्त लगा कि मैं पकड़ा गया लेकिन शादी और बच्चे होने के बाद किसी को उनके बारे में ऐसी बातें करने में इंटरेस्ट नहीं है। शाहिद और करीना साल 2007 में अलग हो गए थे।

बाद में करीना को ‘टशन’ के एक्टर सैफ अली खान से प्यार हो गया और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। करीना और सैफ के दो बच्चे हैं जिनका नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है। वहीं शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की। शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं, जिनका नाम मीशा कपूर और जैन कपूर है।