फिल्म इंडस्ट्री को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आती हैं। बॉलीवुड के लोगों की हाई क्लास पार्टियां हमेशा चर्चा में रहती हैं और कहा जाता है कि यहां न केवल शराब बल्कि ड्रग्स का भी इंतेजाम रहता है। ये बात तब सच साबित हुई जब कुछ साल पहले करण जौहर के घर में हो रही एक पार्टी का वीडियो सामने आया, जिसमें तमाम सेलेब्स नशे में चूर नजर आए थे।

कौन-कौन थे पार्टी का हिस्सा?

वो वीडियो किसी के फोन से शूट किया गया था, जिसमें सबसे पहले दीपिका पादुकोण खड़ी नजर आई थीं, जिस तरह से वो लुक दे रही थीं उससे साफ नजर आ रहा था कि वो नशे में हैं। इसके बाद मलाइका अरोड़ा भी इसी हालत में बैठी नजर आई थीं। अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, अयान मुखर्जी विक्की कौशल, रणबीर कपूर, मीरा राजपूत भी इस वीडियो में थे।

जिस शख्स ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था वो थे विक्की कौशल, जो काफी ज्यादा नशे में दिख रहे थे और फर्श पर बैठे थे। इसके अलावा इस वीडियो में अयान मुखर्जी फोन का कैमरा देख अपनी पीठ के पीछे कुछ छिपाते भी नजर आए थे। ये वीडियो कोई और नहीं बल्कि खुद करण जौहर ने बनाई थी, जो 2019 में खूब वायरल हुआ था और इसे लेकर काफी बवाल भी मचा था।

करण जौहर के खिलाफ NCB ने जारी किया था नोटिस

ये वीडियो वायरल होने के बाद करण जौहर के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नोटिस जारी किया था। जिसके जवाब में करण जौहर ने कहा था कि उनकी पार्टी में कोई ड्रग नहीं लिया गया। नोटिस में करण से उनकी पार्टी की सारी डिटेल मांगी गई थी। विक्की कौशल जिन्हें नशे की हालत में देखा गया था उन्हें लेकर करण ने कहा था कि वो उस वक्त डेंगू से रिकवर हो रहे थे, उन्होंने कोई ड्रग नहीं लिया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि करण जौहर की मां भी उस पार्टी में थीं ऐसे में कोई ड्रग कैसे ले सकता है।

करण जौहर को लगने लगा डर

ये वीडियो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद और विवादों में आ गया था। जिसके बाद करण को NCB ने नोटिस भेजा था। करण ने सफाई के साथ-साथ ये भी कहा था कि उन्हें अब घर पर किसी को बुलाने या पार्टी करने में भी डर लगता है।