Bollywood Scandal: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 को हुआ था। वह कई सालों से बीमार चल रहे थे, लेकिन उनकी पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो चट्टान बनकर उनके साथ खड़ी थीं। वह उनसे बहुत प्यार करती हैं, आज भी उनका जिक्र होने पर सायरा की आंखों में आंसू आ जाते हैं। सायरा बानो और दिलीप कुमार की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है, जब दोनों ने शादी की थी उस वक्त सायरा 22 साल की थीं और दिलीप 44 साल के थे। दोनों के बीच बहुत प्यार था, लेकिन इसके बावजूद अभिनेता से बड़ी गलती हो गई थी और उसका उन्हें पछतावा भी था। दिलीप कुमार ने सायरा के होते हुए गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।

सायरा बानो को नहीं थी खबर

दिलीप कुमार की ऑटो बायोग्राफी ‘दिलीप कुमार: द सबस्टांस एंड द शेडो’  में उनके जीवन के बारे में काफी कुछ लिखा है। इसमें एक किस्सा उनकी दूसरी शादी से भी जुड़ा है, जिसे उन्होंने अपनी गंभीर गलती बताया था। किताब में बताया गया है कि सायरा के साथ शादी किए जब दिलीप कुमार को 16 साल हो गए थे तब उन्होंने आसमां रहमान से दूसरी शादी कर ली। वह एक मैच खेलने हैदराबाद गए थे और वहीं उनकी मुलाकात आसमां से हुई थी, वह 3 बच्चों की तलाकशुदा मां थीं।

क्यों की थी शादी?

शादी के 16 साल बीत जाने के बाद भी सायरा बानो और दिलीप कुमार के बच्चे नहीं हुए और इसके कारण उनके परिवार ने उन पर दूसरी शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। दिलीप ने अपनी बेहनों के कहने पर आसमां के साथ दूसरी शादी की थी, लेकिन सायरा को कानों कान इसकी खबर नहीं थी। दिलीप को ये बात अंदर ही अंदर खा रही थी और फिर आखिरकार उन्होंने जैसे-तैसे दो साल इस शादी को चलाने के बाद अपना रिश्ता दूसरी पत्नी से खत्म कर दिया।

अपनी किताब में दिलीप ने दूसरी शादी को गलती बताते हुए बताया था, “खैर, मेरे जीवन की एक घटना जिसे मैं भूलना चाहूंगा वह एक गंभीर गलती है जो मैंने अस्मा रहमान नाम की एक महिला के साथ रिश्ते में आने के दबाव में की थी, जिससे मेरी मुलाकात हैदराबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी।”

सायरा ने भी एक इंटरव्यू में दिलीप की दूसरी शादी के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, “मेरे लिए, यह हमेशा साहब थे, कोई और नहीं। जब से मुझे याद है, मैं उनकी फैन थी। जब मैं जवान थी, मैं उनकी पत्नी बनना चाहती थी। मैं बहुत जिद्दी हूं और एक बार जब मैंने ठान लिया तो मुझे कोई नहीं रोक सकता। मुझे पता था कि कई खूबसूरत महिलाएं साहब से शादी करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने मुझे चुना। यह मेरा सपना सच होने जैसा था और मेरी शादी भी ऐसी ही रही-एक आदर्श सपना।” सायरा और दिलीप की शादी पूरी तरह से खुशहाल थी और दोनों सभी बॉलीवुड फैंस के लिए एक आइडल जोड़ी थे।