कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक फीमेल ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया। डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के सामने आने के बाद देश भर के लोग आक्रोश में हैं। हर कोई सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर उतरकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों से लेकर सेलेब्स तक महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने बचपन के दिनों को याद किया है। उन्होंने बचपन का किस्सा बताया है, जब उन्हें टाइट कपड़े पहनने और थोड़ी ज्यादा वेस्टर्न होने का खामियाजा भुगतना पड़ा था। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ बताया है।
दरअसल, सेलिना जेटली ने कोलकाता रेप कांड के बीच इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वो कई बार घिनौनी हरकत का शिकार हो चुकी हैं। सेलिना ने लिखा, ‘पीड़ित हमेशा दोषी होता है। मेरी ये फोटो 6वीं क्लास की है। उस समय मेरे पास के विश्वविद्यालय के लड़के मेरे स्कूल के बाहर इंतजार करने लगे थे। वो रोज मेरे रिक्शे का पीछा करते थे। मैंने नाटक किया कि मुझे कुछ नहीं पता है। लेकिन कुछ दिनों बाद तब नोटिस किया जब वो सड़क पर मुझ पर पत्थर फेंकने लगे। वहां खड़े किसी व्यक्ति ने भी कुछ नहीं बोला। इस घटना को लेकर मेरी टीचर की ओर से बताया गया कि मैं कुछ ज्यादा ही वेस्टर्न लड़की हूं, जो ना बालों में तेल लगाती थी और ना ही बालों की दो चोटी बनाती थी और तो और मैं ना ही ढीले कपड़े पहनती थी। ये मेरी गलती थी। इस उम्र में मैंने वो तक फेस किया जो नहीं करना चाहिए था। एक दिन एक आदमी ने अपना प्राइवेट पार्ट तक दिखा दिया जब मैं स्कूल के लिए सुबह अपने रिक्शे का इंतजार कर रही थी। कुछ सालों तक तो इन सबके लिए मैं खुद को दोषी मानती रही। टीचर की कही बातों को सोचती थी कि ये मेरी गलती है।’
बुरी तरह से टूट गईं सेलिना जेटली
सेलिना जेटली आगे बताती हैं, ‘मुझे याद है मैं 11वीं क्लास में थी। कुछ लोगों ने मेरी स्कूटी के तार को काट दिया था। क्योंकि मैं विश्वविद्यालय के उन लड़कों को स्वीकार नहीं कर रही थी, जो मेरे साथ बदतमीजी करते थे और मुझे भद्दे नाम से बुलाते थे। मेरी स्कूटी पर भद्दे नोट छोड़ देते थे। मेरे मेल फ्रेंड्स मुझसे डर गए और उन्होंने हमारे टीचर्स को बताया। मेरे क्लास टीचर ने मुझे बुलाया और कहा कि तुम फोरवर्ड टाइप लड़की हो। स्कूटी से आती हो, जीन्स पहनती हो, शॉर्ट बाल हैं। इसी वजह से लड़के सोचते हैं कि कैरेक्टर लेस हो और ये हमेशा मेरी गलती रही है। मुझे याद एक दिन मुझे मेरी स्कूटी से अपनी जान को बचाने के लिए कूदना पड़ा था, क्योंकि मेरी स्कूटी की तार काट दी गई थी। इस घटना ने मेरा बहुत दिल दुखाया था। मेरी स्कूटी डैमेज हो गई थी। मैं फिजिकली और साइकोलॉजिकली दुखी थी। मुझे कहा गया मेरी गलती थी।’
भद्दा मजाक बनाते थे लड़के
सेलिना ने पोस्ट के अंत में लिखा, ‘मेरे नाना रिटायर थे, जो देश के लिए दो युद्ध लड़ चुके थे। उन्हे बुढ़ापे में मुझे स्कूल ले जाने-आने के लिए ले जाना पड़ा था। मुझे आज भी वो गंदे लड़के याद हैं, जो मेरा पीछा करते थे। मेरी स्कूटी को नुकसान पहुंचाया। मेरे नाना का भद्दे तरीके से मजाक उड़ाया। नाना ने उन लड़कों घूरा और अपना सिर हिलाया। मुझे आज भी वो याद है। मैं नाना के चेहरे को पढ़ सकती थी। क्योंकि वो मेरा साथ चले गए। मेरे नाना के मन में उन लोगों के लिए काफी नफरत थी। अब समय आ गया है अपने अधिकारों और सुरक्षा के लिए लड़ने का। हमारी गलती नहीं है। कितनी और लड़कियां इससे रिलेट करती हैं?’