पहलगाम पर हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने 26 निर्दोषों की मौत का बदला लिया, तो भारतीय नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मगर इसके बीच बॉलीवुड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल रजिस्टर कराने की होड़ मच गई। फिल्ममेकर्स इस एक्साइटमेंट को भुनाना चाहते हैं, जिस पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने गुस्सा जाहिर किया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से टाइटल रजिस्टर कराने के लिए लोगों में होड़ मची है। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि देश के कई बड़े प्रोडक्शन हाउस ने इसके लिए आवेदन किया है। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में जॉन अब्राहम, आदित्य धर, अशोक पंडित जैसे प्रोड्यूसर्स के नाम शामिल हैं। जियो की तरफ से भी यह आवेदन किया गया था, हालांकि बाद में इसे वापस ले लिया गया और सफाई दी गई कि किसी जूनियर ने यह आवेदन भेज दिया था।
अब शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘‘बेशर्म गिद्ध।’’
हालांकि कई एक्स यूज़र्स का कहना है कि इसमें कुछ गलत नहीं है, क्योंकि हम सभी फिल्म के ज़रिए जान पाएंगे कि ऑपरेशन सिंदूर को किस तरह से अंजाम दिया गया था। पहले भी सच्ची घटनाओं पर फिल्में बनती रही हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) के पास ऑपरेशन सिंदूर के 24 घंटे के भीतर टाइटल रजिस्टर कराने के लिए कई एप्लिकेशन पहुंचे। IFTPC के सुरेश अमीन ने बताया कि उन्हें बुधवार दोपहर 3 बजे से टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लिकेशन मिलने शुरू हो गए थे।
सुरेश ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल के लिए प्रोड्यूसर्स की तरफ से कई एप्लिकेशन आए हैं। जो भी टाइटल मिल रहे हैं, वे सभी इस मिशन के इर्द-गिर्द ही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज़ के लिए भी एप्लिकेशन मिले हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों ने टाइटल के लिए आवेदन किया है, उनमें जॉन अब्राहम, आदित्य धर, महावीर जैन, अशोक पंडित और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं, जो टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए मिल रहे हैं, उनमें ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम: द हॉरिफिक टेरर, द पहलगाम टेरर, ऑपरेशन सिंदूर मैग्नम और सिंदूर ऑपरेशन जैसे नाम शामिल हैं।