कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। मासूम पर्यटकों पर गोली बरसाई गई और 28 लोगों ने अपनी जान गंवा दी जबकि 12 लोग इस आतंकी हमले में घायल हो गए। इस मामले पर कंगना रनौत, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा जैसे सेलेब्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। अब सलमान खान ने भी पोस्ट करके अपनी नाराजगी जाहिर की है।

सलमान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ”कश्मीर धरती के स्वर्ग से नर्क में बदल रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मेरी संवेदनाएं उन परिवार के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।”

‘देश रो रहा और ये कपल कंटेंट में बिजी’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ पर भड़के लोग

शाहरुख खान ने भी आतंकी हमले की निंदा की

शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”पहलगाम में हुई विश्वासघात और अमानवीय हिंसा की घटना पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ऐसे समय में बस ईश्वर से प्रार्थना ही की जा सकती है कि जिन परिवारों ने दर्द झेला है, उन्हें हिम्मत मिले। मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। दुआ है कि हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट, मजबूत बनें और इस घिनौने अपराध के खिलाफ न्याय जरूर मिले।”

‘ढाई किलो के हाथ वाला फर्जी देशभक्त’, पहलगाम अटैक पर सनी देओल के पोस्ट से भड़के लोग, पहले किया था पाकिस्तानी एक्टर्स का सपोर्ट

इस आतंकी हमले पर कंगना रनौत ने भी गुस्सा जाहिर किया है वहीं अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, यहां पढ़ें पूरी खबर।