Bollywood News, New Song 2019: इस बार एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में रिलीज के लिए तैयार खड़ी हैं। ऐसे में फिल्मों के गाने एक-एक कर रिलीज किए जा रहे हैं। अब हाल ही में करीना कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज से सुपरहिट रीमेक सॉन्ग सामने आया है। तो वहीं अर्जुन कपूर और संजय दत्त की पानीपत, अजय देवगन-काजोल की तान्हाजी और कार्तिक आर्यन की पति पत्नी और वो के एनर्जेटिक गाने भी सामने आए हैं।
फिल्म गुड न्यूज से ‘सौदा खरा’ जिसमें दिलजीत दोसांझ कियारा आडवाणी के साथ डांस करते दिख रहे हैं। शादी के मौसम में ये गाना सुपरहिट है क्योंकि फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। तान्हा जी का तड़कता भड़कता गाना ‘शंकरा रे शंकरा’ भी काफी दमदार गाना है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत का गाना ‘सपना है सच है’ काफी स्लो और रोमांटिक सॉन्ग है। इसके अलावा ‘पति पत्नी और वो’ से भी फुल रोमांटिक मेलोडी से भरपूर गाना ‘तू ही यार मेरा’ गाना आया है। आइए सुनें:-
Highlights
कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो का नया गाना 'तू ही यार मेरा' में शादी से लेकर एक्सट्रा मेरिटल अफेयर तक के कुछ सीन्स दिखाए गए हैं। गाने के लिरिक्स बेहद शानदार हैं। धीमे सुरों से सजे इस हल्के गाने को भी काफी पसंद किया जा रहा है। 6 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म पति पत्नी और वो के इस गाने को गाया रोचक, अरिजीत और नेहा कक्कड़ ने है। म्यूजिक रोचक कोहली का है। लिरिक्स कुमार के हैं।
फिल्म पानीपत का नया गाना सामने आया है-सपना है सच है। गाने में कृति सेनन और अर्जुन कपूर दोनों नजर आ रहे हैं । इस बेहद रोमांटिक सॉन्ग में पेशवा की शादी हो रही है। इस गाने के सिंगर हैं मेहुल व्यास, म्यूजिक मेहुल का ही है। लिरिक्स अनिल वर्मा के हैं गाने को प्रोड्यूस किया है प्रीतिश मेहता ने। इस गाने को अजय और अतुल ने मिलकर कंपोज किया है। गाने को आवाज दी है अभय जोधपुरकर और श्रेया घोषाल ने। लिरिक्स जावेद अख्तर के हैं। गाने में संस्कृत लिरिक्स भी हैं जो कि हेमंत राजोपाद्धाय ने लिखे हैं।
फिल्म तान्हा जी से गाना शंकरा रे शंकरा रिलीज किया गया है। गाना जबरदस्त है। एनर्जेटिक सॉन्ग में अजय देवगन भी धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं। 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने जा रही ये फिल्म का गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने के सिंगर हैं मेहुल व्यास, म्यूजिक मेहुल का ही है। लिरिक्स अनिल वर्मा के हैं गाने को प्रोड्यूस किया है प्रीतिश मेहता ने। गाने में अजय देवगन का एटीट्यूड बड़ा धांसू लग रहा है।
दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी का गाना 'सौदा खरा खरा' बेहद एनर्जेटिक सॉन्ग है। इस गाने में आपको अक्षय कुमार भी सरप्राइज देते दिखेंगे। इसके अलावा एक सरप्राइज और होगा वह गाना देखकर आप खुद समझ जाएंगे जब गाने में हुक वर्ड्स आएंगे...। सौदा खरा खरा को म्यूजिक दिया है Lijo George - Dj Chetas & Sukhbir ने। इसे गाया दिलजीत दोसांझ, सुखबीर और ध्वनी भानुशाली ने है। लिरिक्स कुमार के हैं। ऑरिजनल गाना भू सुखबीर का है। बता दें, इस गाने में अक्षय कुमार भी बीच में आते हैं और घोड़े पर बैठ कर नागिन डांस करते दिखते हैं। फिल्म गुड न्यूज में अक्षय कुमार, दिलजीत और कियारा के अलावा करीना कपूर खान भी हैं। फिल्म को प्रोड्यूस किया है हीरो यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने।