Trending Bollywood Celebrity News Live Updates: बीते कई महीनों से एक्टर्स के डीपफेक वीडियो का मामला लगातार सामने आ रहा है। काजोल, रश्मिका, आलिया भट्ट समेत कई एक्टर्स इसका शिकार हो चुके हैं। हाल ही में आलिया भट्ट का एक और डीपफेक वीडियो का मामला सामने आया, जिसके बाद राजकुमार राव ने चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि इसे लेकर सख्त कानून होना चाहिए। धर्मेंद्र अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने 80 के दशक के विलेन और अपने पुराने दोस्त रणजीत और अवतार गिल के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है। मशहूर फिल्म डायरेक्टर संगीत सिवान का 8 मई की शाम निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कपिल शर्मा के शो को लेकर खबर आ रही थी कि ये बंद होने वाला है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि शो बद नहीं हो रहा है। अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर जनकारी दी है कि इसके और एपिसोड आने वाले हैं।
चिरंजीवी को गुरुवार, 9 मई को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैब ड्राइवर और विक्रांत मैसी बहस करते नजर आ रहे हैं।
मनोज बाजपेयी की अगली फिल्म ‘भैया जी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह 24 मई को रिलीज होने वाली है।
Bhaiyya nahi… Bhaiyya Ji!
— Bhanushali Studios Limited (@BSL_Films) May 9, 2024
Aa gaye hain, apne pratishodh ki jhalak lekar. ??
Trailer Out Now
?: https://t.co/1iRVNKI7tn
Miliye #BhaiyyaJi se, 24th May se, apne nazdeeki cinema-gharon mein#DesiSuperstar #MB100@BajpayeeManoj @Suvinder_Vicky @jatinact @sharmamatvipin… pic.twitter.com/dg9bQy2dPo
नयनतारा की आगामी फिल्म ‘मन्नानगट्टी सिंस 1960’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। अब फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
साउथ के सुपरस्टार धनुष की आगामी फिल्म ‘रायन’ का गाना ‘कोई तोड़ ना सके’ आज शाम रिलीज होगा
‘कन्नप्पा’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। विष्णु मांचू तेजी से अपनी फिल्म पर काम कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है, रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास ने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है।
राज कुमार और जान्हवी कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राज कुमार, जान्हवी की ड्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं।
करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडर परह बेहद खबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पुराने जमाने की एक्ट्रेस वाले सादगी भरे लुक में नजर आ रही हैं।
‘अनुपमा’ के तोषू उर्फ आशीष ने शो छोड़ दिया है, गौरव खन्ना ने ट्विटर पर उन्हें आगे जीवन में सफल होने की शुभकामना दी है।
हिना खान हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान उनका लुक काफी कूल था और फैंस को पसंद भी आ रहा है।
सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में एक नई जानकारी सामने आई है। गिरफ्तार आरोपी रफीक चौधरी ने पुलिस के सामने चौंका देने वाला खुलासा किया है। उसने बताया है कि उन्होंने केवल सलमान खान ही नहीं, बल्कि उनके समेत दो अन्य एक्टर्स के घर की भी रेकी की थी।
Salman Khan residence firing case: Arrested accused Rafiq Choudhary did recce of two more actors' homes
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/yC2SgwpxVB#SalmanKhan #SalmanKhanHouseFiring #BollywoodNews pic.twitter.com/TvxCIMIEda
मनीषा कोइराला ने ये खुद बताया है कि उनके लिए इस सीरीज में कुछ सीन शूट करना आसान नहीं था। खासकर उनका शुरुआत वाले सीन शूट करना काफी मुश्किल था। उन्होंने सीन के बारे में याद करते हुए कहा, “शुरुआत के सीन सबसे ज्यादा मुश्किल थे, जब मैं सही सुर ही नहीं पकड़ पा रही थी। पढ़ें पूरी खबर
इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक जेंटलमैन हैं और इस बात का सबूत वह बार-बारह देते रहते हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक्ट्रेस के प्रति अपने अंदाज में सम्मान दिखाते नजर आ रहे हैं।
‘हीरामंडी’ 1 मई को रिलीज हुई थी और पहले हफ्ते में ये सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है।
भारत के सबसे प्रसिद्ध ब्रांडों में से एक, अमूल ने हाल ही में बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की महान कृति ‘हीरामंडी’ के सम्मान में एक विज्ञापन बनाया है।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कुछ समय पहले ही फैंस को गुड न्यूज दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर करते हुए दीपिका की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था और ये बताया था कि सितंबर में वह अपने बच्चे का वेलकम करने वाले हैं। फैंस हर मौके पर दीपिका का बेबी बंप देखने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। दीपिका अक्सर काफी ढीले-ढाले कपड़ों में दिखती हैं। अब सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी प्रेग्नेंसी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
मशहूर फिल्म डायरेक्टर संगीत सिवान का निधन हो गया है। उन्होंने 8 मई की शाम आखिरी सांस ली। उनके निधन से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को गहरा सदमा लगा है। उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया था। साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। यहां पढ़ें पूरी खबर
धर्मेंद्र ने अपने पुराने यार रणजीत और अवतार गिल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें तीनों काफी खुश दिख रहे हैं। कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा, “गोली…गिल… यार पुराने।”
डीपफेक वीडियो के मामले आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब राजकुमार राव ने इसपर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए अब कोई सख्त कानून होना चाहिए।