Bollywood News Live Updates: अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ को बीते दिन ही सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इसमें दोनों स्टार्स की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है। ऐसे में अब इसका फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड्स रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन की फिल्म ने 14.50 करोड़ का बिजनेस किया है। दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को एक बार फिर से चिट्ठी लिखकर चर्चा में है। इस चिट्ठी में सुकेश ने जैकलीन को अपनी लाइफ लाइन बताया। साथ ही इसमें सुकेश ने कहा है कि वो जैकलीन से मिलने को बेताब है। बता दें कि इससे पहले भी सुकेश कई मौकों को जैकलीन के नाम की चिट्ठी लिख चुका है।
यूट्यूबर मैक्सटर्न ने एल्विश यादव को अरेस्ट करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है और अपना रिएक्शन भी शेयर किया है। कल एल्विश यादव ने मैक्सटर्न पर लात घूसें बरसाए थे, एल्विश पर FIR भी दर्ज हो गई है। वहीं आमिर खान ने शाहरुख खान की पठान को लेकर भी लाइव में कुछ कहा है। दरअसल आमिर खान से फैन ने कहा कि आपको पठान जैसी फिल्म बनानी चाहिए, जवाब में आमिर खान कहते हैं शाहरुख बना रहा है न पठान जैसी फिल्में मैंने लापता लेडीज बनाई है वो देखिए। एक्टर इमरान हाशमी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी फैन उन्हें देखकर इमोशनल हो गई। जया बच्चन ने लोगों में बढ़ते एंग्जायटी अटैक और डिप्रेशन का कारण सोशल मीडिया को बताया है, उनका कहना है कि हम अपने बचपन में ये शब्द भी नहीं जानते थे। जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से चिट्ठी लिखी है, सुकेश ने लिखा है, तुम मेरी लाइफ हो और इस ग्रह की सबसे खूबसूरत महिला हो, मैं तुम्हारे लिए महिला दिवस का जश्न मना रहा हूं। यहां पढ़िए एंटरटेनमेंट से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां और छोटे मियां' को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए दोनों की जोड़ी पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है। इसी बीच इस जोड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि टाइगर, अक्षय से स्वीमिंग रेस लगाते हैं और फिर उनके साथ चीटिंग कर देते हैं। उनका फनी वीडियो वायरल हो रहा है।
सलमान खान की जीजा आयुष शर्मा अपने करियर को सेट करने में लगातार कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अब 'अंतिम' के बाद उनकी फिल्म 'रसलान' को लेकर चर्चा में हैं। इसका नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जो काफी खतरनाक है। इसमें एक्टर को जबरदस्त एक्शन मोड में दिखा जाएगा। इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। फिल्म को 26 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का वाइफ ज्योति सिंह के साथ पैचअप हो गया है। इस बात का सबूत ज्योति द्वारा शेयर किया गया वीडियो है। इसमें दोनों के बीच सालों के बाद कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है। पढ़िए पूरी खबर...
एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने शख्स को पीटने की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने लाइव आकर इस मामले का पूरा सच बताया है। इसके साथ ही ट्रोल्स को भी जवाब दिया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है। पढ़िए पूरी खबर...
सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की 9 मार्च यानी कि आज पहली पुण्यतिथि है। वो अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। निधन के एक साल में उनकी चार फिल्में रिलीज रहीं, जिसमें से एक रिलीज हो चुकी हैं और अभी भी 3 फिल्में बाकी हैं। चलिए बताते हैं उनके बारे में...
अहान शेट्टी को लेकर खबर सामने आ रही है कि एक्टर अपकमिंग फिल्म में पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'सनकी' है, जिसे साजिद नाडियाडवाला बना रहे हैं।
'बिग बॉस ओटीटी' फेम मनीषा रानी और एल्विश यादव के बीच अक्सर शानदार बॉन्ड देखने के मिला है। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस ने एल्विश को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से इनके रिश्ते में दरार आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने दर्शकों की उत्सुकता को बिना किसी शक अगले स्तर पर पहुंचा दिया है। फिल्म में मेकर्स ने जिन दिल दहला देने वाली सच्चाई को अनफिल्टर्ड तरीके से दिखाया है। इसे 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसी बीच फिल्म का नया प्रोमो सामने आया है। देखिए...
सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का गाना 'कतरा कतरा' को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को पहली बार गोवा में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में दिखाया गया, जहां सुखविंदर सिंह ने एक जबरदस्त लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान फिल्म के निर्देशक कन्नन अय्यर, मुख्य अभिनेत्री सारा अली खान और फिल्म के निर्माता करण जौहर और अपूर्व मेहता इस दमदार परफॉर्मेंस को देखने के लिए वहां मौजूद थे।
प्रभास 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब इस मूवी से एक्टर का 'भैरवा' का लुक सामने आया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हाहाकार मच गया है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है और ये इंटरनेट पर छा गया है। फिल्म को 9 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म 'शैतान' को बीते दिन ही सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस हॉरर फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा खासा रिस्पांस मिला। ऐसे में अब इसके ओपनिंग डे के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आई गई है। पढ़िए पूरी खबर...
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक्स हसबैंड आदिल खान (Adil Khan) की दूसरी शादी पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने 'बिग बॉस 12' (Bigg Boss 12) फेम सोमी खान के साथ निकाह किया है। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड की शादी पर क्या कहा।
आमिर खान से जब एक फैन ने पूछा कि आप 'पठान' जैसी फ़िल्म क्यों नहीं करते हैं तो आमिर खान ने कहा कि शाहरुख कर रहा है न 'पठान' जैसी फ़िल्म में 'लापता लेडीज' बना रहा हूँ वो देखिए।
मैक्सटर्न ने बताया कि एल्विश यादव ने सीधा उनपर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी है।
सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से चिट्ठी लिखकर जैकलीन को महिला दिवस की बधाई दी है। सुकेश ने जैकलीन को सबसे खूबसूरत महिला और शक्ति का स्वरूप कहा है।
Bollywood News Live Updates 9 March

