Trending Bollywood Celebrity News Updates: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर आ चुका है और ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म को सलमान खान ने हिट बताया है। इस वक्त अंकिता लोखंडे ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में नजर आ रही हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली है। कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट कपिल शर्मा शो’ 30 मार्च से शुरू हो रहा है और इसे लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड है। इस बार कई सालों बाद सुनील ग्रोवर शो में लौट रहे हैं और अर्चना पूरन सिंह का कहना है कि इस बार कोई नेगेटिविटी नहीं है सब अच्छा ही अच्छा है। ‘टाइटैनिक’ का दरवाज़ा जिसने रोज़ की जान बचाई थी, उसकी नीलामी हो गई है। वह दरवाजा $700k से अधिक में नीलाम हुआ

Live Updates
19:21 (IST) 27 Mar 2024
एल्विश यादव ने फैमिली के साथ शेयर की फोटो

सांप के जहर के केस में फंसे एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ फोटो शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘बैकबोन।’ इसमें उनकी कंप्लीट फैमिली को देखा जा सकता है।

19:17 (IST) 27 Mar 2024
अदा शर्मा ने अटेंड की बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी, ट्रोल्स ने लगाई क्लास

‘द केरल स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) हाल ही में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंची थीं। इस पार्टी में जाने की वजह से वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं, जिसके बाद उन्होंने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है। पढ़िए पूरी खबर…

17:44 (IST) 27 Mar 2024
रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में कौशल्या बनेंगी इंदिरा कृष्णा?

एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णा को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में कौशल्या का किरदार प्ले करते हुए नजर आ सकती हैं। ये कयास तब लगाए जाने लगे जब उन्होंने रणबीर कपूर से मुलाकात की फोटो शेयर की।

17:41 (IST) 27 Mar 2024
‘भूल भूलैया 3’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी, तृप्ति डिमरी संग कार्तिक की फोटो वायरल

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही एक्टर ने बताया कि उन्होंने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। फोटो में एक्टर ने तृप्ति डिमरी की झलक दिखाई है। इसमें उन्होंने उनका पूरा चेहरा नहीं दिखाया है।

17:38 (IST) 27 Mar 2024
पत्नि गिन्नी संग देवी मां के जागरण में पहुंचे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा का वाइफ गिन्नी चतरथ के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि कॉमेडियन देवी मां के जागरण में पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं।

17:35 (IST) 27 Mar 2024
सरगुन मेहता और रवि दुबे की टीवी शो ‘उड़ारिया’ ने पूरे किए 1000 एपिसोड

सरगुन मेहता और रवि दुबे के टीवी शो ‘उड़ारिया’ को लेकर खबर सामने आ रही है कि इसने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए है। इसका निर्माण Dreamiyata Entertainment के बैनर तले किया गया है।

15:55 (IST) 27 Mar 2024
अदिति राव हैदरी और सिद्धारिथ ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ को लेकर खबर सामने आ रही है कि दोनों ने सीक्रेटली शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि इनकी वेडिंग सेरेमनी में फैमिली और करीबी रिश्तेदारों ने शिरकत की थी। हालांकि, इस पर अभी दोनों की ही ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। पढ़िए पूरी खबर…

14:12 (IST) 27 Mar 2024
नए घर का जायजा लेते नजर आए रणबीर कपूर

रणबीर कपूर और आलिया का नया घर लगभग तैयार हो चुका है और 27 मार्च की दोपहर वह दोनों मां नीतू के साथ वहां नजर आए। रणबीर को बालकनी में देखा गया।

14:11 (IST) 27 Mar 2024
मुनव्वर की हिरासत वाली खबर पर एल्विश ने ली चुटकी

एल्विश यादव ने मुनव्वर फारूकी को हिरासत में लिए जाने की खबर पर चुटकी ली है।

14:11 (IST) 27 Mar 2024
मुंबई की सड़कों पर शाही अंदाज में पटौदी खानदान के नवाब

सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुंबई की सड़कों पर शाही अंदाज में नजर आ रहे हैं। देखें…

14:09 (IST) 27 Mar 2024
पॉलिटिक्स में जाना चाहती हैं सारा अली खान

सारा अली खान ने हाल ही में बताया है कि कभी न कभी वह राजनीति में जाना चाहती हैं।

10:40 (IST) 27 Mar 2024
अंकिता लोखंडे ने बिना पैसे लिए की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म

अंकिता लोखंडे इस वक्त फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में रणदीप हुड्डा अहम किरदार में हैं और अंकिता लोखंडे ने वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई की भूमिका निभाई है। फिल्म में रणदीप के साथ-साथ अंकिता के काम की भी तारीफ हो रही है। खबर आ रही है कि अंकिता ने ये फिल्म मुफ्त में की है, उन्होंने इसके लिए एक रुपये भी चार्ज नहीं किए। यहां पढ़ें पूरी खबर

10:11 (IST) 27 Mar 2024
Crew के लिए शुरू हुई एडवांस टिकट बुकिंग

करीना कपूर, तब्बू, कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म 29 मार्च को थिएठर में रिलीज हो रही है।

10:09 (IST) 27 Mar 2024
राम चरण की फिल्म ‘गेम ओवर’ का पहला गाना आउट

राम चरण की फिल्म ‘गेम ओवर’ का गाना उनके जन्मदिन पर आउट हुआ है।

09:28 (IST) 27 Mar 2024
Titanic में रोज की जान बचाने वाला दरवाजा 5.83 करोड़ में हुआ नीलाम

खबर आ रही है कि Titanic में जिस दरवादे के कारण रोज की जान बची थी, उसकी नीलामी हो गई है। उसे 5.83 करोड़ में नीलाम किया गया है।

09:26 (IST) 27 Mar 2024
टिस्का चोपड़ा का लुक देख हैरान हुए फैंस

टिस्का चोपड़ा ने हाल ही में हुए एक इवेंट में रेड एंड ब्लैक ड्रेस पहनी थी। उनका टॉप काफी अलग था, जिसे देख हर कोई हैरान है।

09:03 (IST) 27 Mar 2024
हुक्का बार रेड के दौरान हिरासत में लिए गए मुनव्वर फारूकी

‘बिग बॉस 17’ के विजेता मुनव्वर फारूकी को हुक्का बार में रेड के दौरान मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था। उनके साथ 13 अन्य लोग भी शामिल थे। मामला मुंबई के फोर्ट इलाके का है, जहां पुलिस ने बीती रात छापेमारी की थी। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को रिहा कर दिया गया।

08:11 (IST) 27 Mar 2024
सलमान खान ने की ‘बड़े मियां छोटे मिया’ की तारीफ

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर आ चुका है और सलमान खान ने इसकी खूब तारीफ की है।