Bollywood Entertainment News Updates: टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है कि ‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्रेस अपर्ना काणेकर का निधन हो गया है। वो इस सीरियल में बा के किरदार के लिए पॉपुलर हैं। उन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। उनके निधन के बाद टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इसके साथ ही रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 10 को अपना विनर मिल गया है। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी के धुरंधरों ने आइजीटी की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इसमें ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए की रकम भी मिली है। वहीं, साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल ने बॉयफ्रेंड जगत देसाई के साथ सात फेरे ले लिए हैं। उन्होंने बिना बैंड बाजा बारात के शादी की है। जगत ने एक्ट्रेस वाइफ के साथ फोटोज शेयर कर शादी का ऐलान किया है। उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
मणिरत्नम की फिल्म ‘केएच 234’ का पहला पोस्ट जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में कमल हासन मैले-कुचैले कपड़ों में नजर आ रहे हैं।
Embrace the EPIC REVEAL! Title announcement video at 5pm today! Stay tuned for an unforgettable experience! #TitleAnnouncementToday5pm #KH234 #Ulaganayagan #KamalHaasan #HBDKamalSir #HBDUlaganayagan@ikamalhaasan #ManiRatnam @arrahman #Mahendran @bagapath @MShenbagamoort3… pic.twitter.com/S1xfNum9bx
— Raaj Kamal Films International (@RKFI) November 6, 2023
6 नवंबर को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा का पहला जन्मदिन है। बेटी के बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर कर बेटी की पहली झलक दिखाई है।
नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज ‘द रेलवे मेन’ ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज की कहानी भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है। सीरीज में आर माधवन , बाबिल खान , के के मेनन और दिव्येंदु अहम भूमिका में हैं।
तेलुगु अभिनेता रवि तेजा अपनी आगामी फिल्म ‘ईगल’ का टीजर रिलीज हो गया है।
54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस महीने की 20 तारीख से गोवा में आयोजित किया जाएगा। यह 28 नवंबर तक चलेगा। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी है।
साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सालार’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सालार का ट्रेलर दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाएगा।
रश्मिका मंदाना का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है। असली वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “भारत में डीपफेक से निपटने के लिए एक कानून की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।”
राम चरण अपनी आगामी फिल्म ‘गेमचेंजर’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। 5 सितंबर को फिल्म का एक गाना ऑनलाइन लीक हो गया था। 30 सेकंड की क्लिपिंग तेलुगु ऑडियो था जो तेजी से वायरल हो गया। हालांकि, मेकर्स ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है।
इस दिवाली सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) रिलीज होने वाली है। इसके बॉक्स ऑफिस पर तमाम तरह के कयास लग रहे हैं। ऐसे में आपको ‘भाईजान’ का दिवाली रिकॉर्ड बता रहे हैं कि कैसा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
रवि तेजा की अपकमिंग फिल्म ‘Eagle’ से उनका लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वो दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही एक्टर ने टीडर रिलीज का ऐलान किया है।
‘बिग बॉस 17’ में दो कपल के बीच जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिली है। नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे-विक्की जैन के बीच बड़ी तीखी बहस देखने के लिए मिली। इस दौरान दोनों एक्ट्रेस ने एक-दूसरे को पागल और चुड़ैल तक कह दिया। उन्होंने जमकर बवाल काटा।
Ghar mein ho gayi dono couples ke beech fight. Kya inka maamla ho paayega sort? ⚔️
— ColorsTV (@ColorsTV) November 6, 2023
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9PM sirf #Colors aur @JioCinema par.#BB17 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@HyundaiIndia@DaburIndia@TRESemmeIndia@iamappyfizz@Chingssecret… pic.twitter.com/vpbyff4588
‘बिग बॉस 17’ से ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान और मेकर्स की लोगों ने क्लास लगा दी। पढ़िए पूरी खबर…
कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपने कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें ‘टाइगर 3’ के लिए फाइट सीन्स की प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कई वीडियोज शेयर किए हैं, जिसे देखने के बाद एक बात तो साफ है कि उन्होंने टॉवल फाइट के लिए कड़ी मेहनत की है।
सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग धड़ा-धड़ की जा रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसके एक दिन में 63 हजार टिकट बिक चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर…
विक्की कौशल इन दिनों फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से देखने के लिए मिलने वाली है। इसका ट्रेलर वीडियो 7 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर ग्रैबिएला चार महीने पहले ही दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। अब चार महीने बाद ही उन्होंने अपनी प्री-दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें कमाल की फिटनेस के साथ देखा जा सकता है। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है।
विक्की कौशल को लेकर खबर सामने आ रही है कि एक्टर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं। दरअसल, एक्टर को बीते दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे देखा गया। इस दौरान कमेंट्रेटर ने उनसे पूछा कि वो किस क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना चाहेंगे? तो विक्की ने गौतम गंभीर का नाम लिया। इस दौरान गौतम गंभीर बगल में ही बैठे थे।
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में एलनाज नौरोजी ने भी शिरकत की। इस दौरान एक्ट्रेस को रेड कलर के आउटफिट में देखा गया। वो इसमें बेहद ही खूबसूरत दिखी हैं।
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में एक्ट्रेस नोरा फतेही ने टेंपरेचर बढ़ा दिया। इस दौरान वो लॉन्ग गाउन में बेहद ही खूबसूरत दिखी हैं।
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में ऐश्वर्या राय ने भी शिरकत की। इस दौरान वो गोल्डन एब्राइंड्री के साथ रेड कलर का शरारा सूट पहने नजर आईं और इसमें बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में विजय वर्मा ने गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया के साथ शिरकत की। इस दौरान दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में जंच रहे थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में अपनी खूबसूरती से चार चांद लगा दिए। इस दौरान उन्हें पिंक कलर के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत देखा गया है।
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी के साथ शिरकत की। इस दौरान मां-बेटी का कमाल लुक और ग्लैमरस अंदाज देखने के लिए मिला है।
रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 10 को अपना विनर मिल गया है। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी के धुरंधरों ने आइजीटी की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इसमें ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए की रकम भी मिली है।
साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल ने बॉयफ्रेंड जगत देसाई के साथ सात फेरे ले लिए हैं। उन्होंने बिना बैंड बाजा बारात के शादी की है। जगत ने एक्ट्रेस वाइफ के साथ फोटोज शेयर कर शादी का ऐलान किया है।
टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है कि ‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्रेस अपर्ना काणेकर का निधन हो गया है। वो इस सीरियल में बा के किरदार के लिए पॉपुलर हैं। उन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। उनके निधन के बाद टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
