Trending News of Entertainment 15 May 2024: ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर आ चुका है, इस बार प्रधानजी की कुर्सी के लिए जंग होने वाली है। राखी सावंत की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह अस्पताल के बेड पर बेसुध हालत में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दिल संबंधित दिक्कतों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ का पहला लुक सामने आ गया है। फिल्म 14 जून 2024 को थिएटर में दस्तक देने वाली है। कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किए नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति की जानकारी दी है, उनके पास 3 करोड़ का हीरा, 7 किलो सोना, 60 किलो चांदी और उनके नाम पर 50 LIC हैं। पीएम मोदी ने पगड़ी बांधकर पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में सेवा की। जिसपर सिंगर मीका सिंह का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने पीएम मोदी को कहा है कि वह पगड़ी बांधकर बहुत ही सोने लग रहे हैं। एआर रहमान ने खुलासा किया है कि उन्हें पहला रिकॉर्डर दिलाने के लिए उनकी मां ने अपने जेवर बेच दिए थे। एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
फ्रांस में कान फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो गई है। पहले दिन रेड कार्पेट पर दीप्ति साधवानी ने ऑरेंज कलर का गाउन पहनकर जलवा बिखेरा है।
'अनदेखी' का तीसरा सीज़न आ गया है। सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। सीरीज का ओरिजिनल ट्रैक "रब तो दुआवां" को आज रिलीज़ किया गया है।
https://youtu.be/dy_8ChyocJI?feature=shared
अर्जुन कपूर ने 'सिंघम अगेन' की शूटिंग पूरी कर ली है और इसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए खुद को रोहित शेट्टी के यूनिवर्स का विलेन बताया है।
कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' से अपना पहला लुक शेयर किया है, जिसमें वह लंगोट पहने भागते हुए दिख रहे हैं। कैप्शन में कार्तिक ने लिखा, "चैंपियन आ रहा है।"
'पंचायत 3' का ट्रेलर पहले 17 मई को आने वाला था लेकिन मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज दे दिया है। पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सचीव जी के ट्रांसफर से लेकर प्रधान जी बदलने से लेकर सब दिखाया गया है।
टीवी की चहेती एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को हर घर में पसंद किया जाता है। रूपाली को उनके सीरीयल ‘अनुपमा’ के लिए देशभर में पसंद किया जाता है। वह हर बार अपनी सफलता के का श्रेय अपने पति को देती हैं। रूपाली गांगुली काम के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी खूब एन्जॉय करती हैं, वह अपने पति और बेटे के साथ आए दिन नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि डॉक्टर ने उन्हें कह दिया था कि वह कभी अपना परिवार आगे नहीं बढ़ा पाएंगी, वह कभी मां नहीं बन सकतीं। यहां पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी पटना के गुरुद्वारे में पगड़ी पहने नजर आए। पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने उनका वीडियो शेयर करते हुए तारीफ की है।
हर्षाली सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और इसके लिए लोग उन्हे ट्रोल करते हैं और कहते हैं कि वो ये सब करती हैं तो पढ़ाई कब करती हैं। अब उन्होंने 83% आने पर ट्रोल्स के लिए खास वीडियो शेयर किया है।
'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा ने 10वीं क्लास में 83% हासिल किए हैं। वह एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी एक नंबर हैं और ये बात उन्होंने साबित कर दी है।
कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को साजिद नाडियाड वाला और कबीर खान द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है। जैसे-जैसे हम कार्तिक की भूमिका के लिए उनकी तैयारी और शूटिंग के लोकेशंस से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा तस्वीरें देख पा रहे हैं, वैसे - वैसे फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है। फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ एक महीने का समय बाकी है, जी हां! फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। दर्शक इन सब के बीच, फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर और उसके गानों को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
राखी साावंत दिल से जुड़ी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह बेसुध हालत में दिख रही हैं।