Trending News of Entertainment 15 May 2024: ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर आ चुका है, इस बार प्रधानजी की कुर्सी के लिए जंग होने वाली है। राखी सावंत की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह अस्पताल के बेड पर बेसुध हालत में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दिल संबंधित दिक्कतों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ का पहला लुक सामने आ गया है। फिल्म 14 जून 2024 को थिएटर में दस्तक देने वाली है। कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किए नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति की जानकारी दी है, उनके पास 3 करोड़ का हीरा, 7 किलो सोना, 60 किलो चांदी और उनके नाम पर 50 LIC हैं। पीएम मोदी ने पगड़ी बांधकर पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में सेवा की। जिसपर सिंगर मीका सिंह का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने पीएम मोदी को कहा है कि वह पगड़ी बांधकर बहुत ही सोने लग रहे हैं। एआर रहमान ने खुलासा किया है कि उन्हें पहला रिकॉर्डर दिलाने के लिए उनकी मां ने अपने जेवर बेच दिए थे। एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।

Live Updates
19:27 (IST) 15 May 2024
Cannes में दिखा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दीप्‍त‍ि साधवानी का जलवा

फ्रांस में कान फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो गई है। पहले दिन रेड कार्पेट पर दीप्ति साधवानी ने ऑरेंज कलर का गाउन पहनकर जलवा बिखेरा है।

16:08 (IST) 15 May 2024
अनदेखी सीजन 3 का नया गाना "रब तो दुआवां" हुआ रिलीज़

'अनदेखी' का तीसरा सीज़न आ गया है। सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। सीरीज का ओरिजिनल ट्रैक "रब तो दुआवां" को आज रिलीज़ किया गया है।

https://youtu.be/dy_8ChyocJI?feature=shared

12:34 (IST) 15 May 2024
अर्जुन कपूर ने पूरी की 'सिंघम अगेन' की शूटिंग

अर्जुन कपूर ने 'सिंघम अगेन' की शूटिंग पूरी कर ली है और इसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए खुद को रोहित शेट्टी के यूनिवर्स का विलेन बताया है।

11:30 (IST) 15 May 2024
कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का पहला लुक सामने आ गया है

कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' से अपना पहला लुक शेयर किया है, जिसमें वह लंगोट पहने भागते हुए दिख रहे हैं। कैप्शन में कार्तिक ने लिखा, "चैंपियन आ रहा है।"

10:47 (IST) 15 May 2024
आ गया 'पंचायत 3' का ट्रेलर

'पंचायत 3' का ट्रेलर पहले 17 मई को आने वाला था लेकिन मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज दे दिया है। पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सचीव जी के ट्रांसफर से लेकर प्रधान जी बदलने से लेकर सब दिखाया गया है।

10:36 (IST) 15 May 2024
रूपाली गांगुली ने बेटे को बताया करिश्मा, बोलीं- मैंने कभी सोचा नहीं था…

टीवी की चहेती एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को हर घर में पसंद किया जाता है। रूपाली को उनके सीरीयल ‘अनुपमा’ के लिए देशभर में पसंद किया जाता है। वह हर बार अपनी सफलता के का श्रेय अपने पति को देती हैं। रूपाली गांगुली काम के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी खूब एन्जॉय करती हैं, वह अपने पति और बेटे के साथ आए दिन नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि डॉक्टर ने उन्हें कह दिया था कि वह कभी अपना परिवार आगे नहीं बढ़ा पाएंगी, वह कभी मां नहीं बन सकतीं। यहां पढ़ें पूरी खबर

09:17 (IST) 15 May 2024
पीएम मोदी ने पहनी पगड़ी तो मीका सिंह ने की तारीफ

पीएम मोदी पटना के गुरुद्वारे में पगड़ी पहने नजर आए। पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने उनका वीडियो शेयर करते हुए तारीफ की है।

09:03 (IST) 15 May 2024
हर्षाली ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

हर्षाली सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और इसके लिए लोग उन्हे ट्रोल करते हैं और कहते हैं कि वो ये सब करती हैं तो पढ़ाई कब करती हैं। अब उन्होंने 83% आने पर ट्रोल्स के लिए खास वीडियो शेयर किया है।

08:58 (IST) 15 May 2024
हर्षाली मल्होत्रा ने 10वीं में मारी बाजी

'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा ने 10वीं क्लास में 83% हासिल किए हैं। वह एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी एक नंबर हैं और ये बात उन्होंने साबित कर दी है।

08:56 (IST) 15 May 2024
आज दिखेगी 'चंदू चैंपियन' की झलक

कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को साजिद नाडियाड वाला और कबीर खान द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस किया जा रहा है। जैसे-जैसे हम कार्तिक की भूमिका के लिए उनकी तैयारी और शूटिंग के लोकेशंस से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा तस्वीरें देख पा रहे हैं, वैसे - वैसे फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है। फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ एक महीने का समय बाकी है, जी हां! फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। दर्शक इन सब के बीच, फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर और उसके गानों को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

08:55 (IST) 15 May 2024
अस्पताल में भर्ती हैं राखी सावंत

राखी साावंत दिल से जुड़ी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह बेसुध हालत में दिख रही हैं।