Trending Bollywood Celebrity News Highlights: प्राइम वीडियो से नई हॉरर क्राइम ड्रामा सीरीज़ आ रही है, जिसका टाइटल ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ है। इसके दस एपिसोड होंगे। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 29 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा। किरण खेर ने नई लग्जरी कार खरीदी है। उन्होंने जीएलएस मर्सिडीज खरीदी है। ब्लैक कलर की इस कार की कीमत 1.65 करोड़ बताई जा रही है। सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें वो भाई के ब्रैंड के लिए मॉडल बनी हुई नजर आ रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि सुहाना ने भाई के ब्रैंड का स्ट्रीटवीयर पहना हुआ है।
पुलकित सम्राट की शादी की रस्में बीते दिन ही शुरू हुई हैं। ऐसे में अब एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें वेडिंग डेस्टिनेशन पर येलो कुर्ते में देखा जा सकता है। पुलकित और कृति 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसके साथ ही टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ बबीताजी बीते दिन से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। शो के टप्पू यानी कि राज अनादकत के साथ सगाई को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन दिया है और इसे झूठा बताया है। इस पर उन्होंने गुस्सा जताया है और ज्यादा बात करने से भी मना किया है। वहीं, सलमान खान ने किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ देखी और इसे देखने के बाद वो किरण के काम के फैन हो गए। उन्होंने फिल्म देखने के बाद उनके साथ काम करने की एक्साइटमेंट दिखाई है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर पूछा, ‘कब काम करोगी मेरे साथ?’
सोनू निगम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका एक फैन उन्हीं का गाना ‘भगवान है कहां है तू’ गा रहा है। सोनू खड़े होकर तसल्ली से उसका गाना सुनते नजर आ रहे हैं। इसके बाद सिंगर ने फैन को गले भी लगाया।
आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। पैपराजी ने एक दिन पहले ही उन्हें ढेर सारी बधाई दे दी है।
हर कोई जानता है कि सारा अली खान ने अपनी बॉडी पर कितना काम किया है। आज वह इंडस्ट्री की फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं और एक वक्त ऐसा था जब वह काफी फैटी हुआ करती थीं। वह अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए घंटों जिम में पसीने बहाती हैं। देखें वीडियो
राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर ऐलान किया है कि वह चुनाव लड़ने वाले हैं।
किरण राव की ‘लापता लेडीज’ को देखने के बाद सलमान खान ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने किरण के काम की तारीफ की और उन्हें साथ में काम करने के लिए ऑफर दे दिया। इस दौरान उनसे एक चूक हो गई कि उन्होंने आमिर खान की एक्स वाइफ की इस मूवी की डेब्यू फिल्म बता दिया, जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। अब एक्टर ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और फिर से एक्स पर नई पोस्ट शेयर की है।
Just saw Kiran Rao’s Laapataa Ladies. Wah wah Kiran. I really enjoyed it n so did my father. superb job. Kab kaam karogi mere saath ?
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 14, 2024
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) सिनेमाघरों में रिलीज होने को है। ऐसे में आपको इस मूवी के बारे में बता रहे हैं कि ये क्यों बेहतरीन हो सकती है। पढ़िए पूरी खबर…
आमिर खान आज 59 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के मौके पर एक्टर की 6 साल पुरानी बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो वायरल हो रही है। इसमें उन्हें सेलिब्रेशन के मौके पर पत्नी किरण राव संग लिपलॉक करते हुए देखा जा सकता है।
प्राइम वीडियो से नई हॉरर क्राइम ड्रामा सीरीज़ आ रही है, जिसका टाइटल ‘इंस्पेक्टर ऋषि’ है। इसके दस एपिसोड होंगे। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 29 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा।
the laws of state don’t bind the supernatural!#InspectorRishiOnPrime, Mar 29@MBP_ProdCo @Naveenc212 @TheSunainaa @shukdev_lahiri @nandhini_js @jithinthorai #SrikrishnaDayal #Kumaravel @iamkannaravi @MalniJevaratnam #BargavSridhar @editorsuriya @MusicAshwath @MishMash2611… pic.twitter.com/2M3oPzZFyB
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 14, 2024
किरण खेर ने नई लग्जरी कार खरीदी है। उन्होंने जीएलएस मर्सिडीज खरीदी है। ब्लैक कलर की इस कार की कीमत 1.65 करोड़ बताई जा रही है।
सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें वो भाई के ब्रैंड के लिए मॉडल बनी हुई नजर आ रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि सुहाना ने भाई के ब्रैंड का स्ट्रीटवीयर पहना हुआ है।
हॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आ रही है कि X Men एक्ट्रेस Olivia Munn को कैंसर हो गया है। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात को शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है और इसके साथ ही लंबी चौड़ी पोस्ट भी लिखी है।
अरबाज खान ने शूरा खान के साथ 25 दिसंबर, 2023 को निकाह किया। अब शादी के ढाई महीने बाद एक्टर ने रिलेशनशिप और डेटिंग को लेकर खुलासा किया है। इसमें रवीना टंडन का खास कनेक्शन है। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कहा।
आमिर खान 59 साल के हो गए हैं। इस मौके आपको उनके पहले प्यार के बारे में बता रहे हैं। उनके बारे में अधिकतर लोग जानते होंगे कि उनका पहला प्यार रीना दत्ता थीं, जिसके साथ उन्होंने भागकर शादी की थी। लेकिन, ऐसा नहीं है। एक्टर को सबसे पहले प्यार टेनिस कोर्ट में हुआ था, जहां पर एक लड़की टेनिस खेलने आया करती थी। चलिए बताते हैं आखिर एक्टर की पहली मोहब्बत क्यों मुकम्मल नहीं हो पाई। पढ़िए पूरी खबर…
खुशी कपूर ने बॉलीवुड में ‘द आर्चीज’ से डेब्यू किया। इसी के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म की चर्चा शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो जुनैद खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। वो तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘लव टुडे’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाली हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
सलमान खान ने किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को देखा है। इसे देखने के बाद वो किरण के काम के फैन हो गए। उन्होंने फिल्म को देखने के बाद उनके साथ काम करने की एक्साइटमेंट दिखाई है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर पूछा, ‘कब काम करोगी मेरे साथ?’
टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी बीते दिन से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। शो के टप्पू यानी कि राज अनादकट के साथ सगाई को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन दिया है और इसे झूठा बताया है। इस पर उन्होंने गुस्सा जताया है और ज्यादा बात करने से भी मना किया है।
पुलकित सम्राट की शादी की रस्में बीते दिन ही शुरू हुई हैं। ऐसे में अब एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंचे हुए येलो कुर्ते में देखा जा सकता है। पुलकित और कृति 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।