Entertainment News Updates: कार्तिक आर्यन इस वक्त अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर चर्चा में हैं और इसके लिए उन्होंने खुद का दमदार ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो वर्कआउट करते दिख रहे हैं। ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम पर आ चुका है और इस बार मस्ती मजाक, टेंशन के साथ-साथ इसमें दबंगई भी दिखाई गई है। फुलैरा में प्रधान जी और विधायक के बीच टकरार आज भी जारी है। हॉलीवुड सिंग निकी मिनाज को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था, अब उन्हें रिहा कर दिया गया है। राखी सावंत के ट्यूमर की सर्जरी के बाद उनका अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जो उनके पूर्व पति रितेश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उस वीडियो में राखी सावंत ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं। दलजीत कौर के बाद अब दिव्या अग्रवाल को लेकर भी खबर आने लगी थी कि उनके और अपूर्व के बीच कुछ ठीक नहीं है, लेकिन दिव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ ने सोमवार को 0.90 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 5 करोड़ हो गया है।

Live Updates
19:48 (IST) 28 May 2024
अन्नू कपूर ने गृह मंत्रालय से मांगी सुरक्षा

अन्‍नू कपूर ने ‘हमारे बारह’ फिल्‍म पर विवाद के बीच सरकार से मांगी सुरक्षा की मांग की है।

19:47 (IST) 28 May 2024
क्या 22 साल की अवनीत कौर ने कर ली है सगाई?

अवनीत कौर ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख कहा जा रहा है कि उन्होंने सगाई कर ली है। फोटोज में वह अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

18:22 (IST) 28 May 2024
चिरंजीवी ने 101वीं जयंती पर एनटी रामा राव को किया याद

तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी ने एनटी रामा राव की 101वीं जयंती पर उन्हें याद किया। साथ ही, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने भारत सरकार से पूर्व मुख्यमंत्री को भारत रत्न देने की मांग भी की। 

18:21 (IST) 28 May 2024
रश्मिका मंदाना हुईं डीपफेक का शिकार

रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभिनेत्री दूसरी बार डीपफेक का शिकार हुईं हैं। कोलंबियाई मॉडल के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर इसे वायरल किया गया है। 

15:49 (IST) 28 May 2024
सलमान खान से पंगे लेगा ‘बाहुबली’ का कटप्पा

‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ अब ये तो नहीं पता लेकिन कटप्पा का सामने किस्से होने वाला है, ये हम जरूर बता सकते हैं। जी हां! ‘बाहुबली’ एक्टर सत्यराज को लेकर खबर आ रही है कि वह सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं।  एक्टर ने खुद भी साउथ जर्नलिस्ट के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की है।

13:15 (IST) 28 May 2024
बेटी के साथ ‘द ब्लफ’ की शूटिंग करने ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती मैरी के साथ द ब्लफ की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने अपनी बेटी को ‘अब तक का सबसे अच्छा ट्रैवल पार्टनर बताया है।

13:13 (IST) 28 May 2024
प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ कार्टियर का कैंपेन कर रहीं दीपिका पादुकोण

कार्टियर ने अपने नए नेचर सॉवेज हाई ज्वेलरी कलेक्शन का अनावरण किया है और इसके प्रचार के हिस्से के रूप में, बॉलीवुड आइकन दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं।

12:30 (IST) 28 May 2024
सिंगल स्क्रीन में तबाही मचा रहे हैं भैया जी

भैया जी ने सोमवार की कड़ी परीक्षा पास कर ली है और वीकडे कलेक्शन का शानदार आंकड़ा हासिल किया है. इस मनोरंजक फिल्म को सिंगल स्क्रीन पर मिल रही प्रतिक्रियाएँ आगे रिलीज़ होने वाली अन्य हिंदी फिल्मों के लिए सकारात्मक संकेत देती हैं.

चौथे दिन 88 लाख की कमाई.

कुल 4 दिन की कमाई 6.73 करोड़.

शुक्रवार- 1.44 करोड़

शनिवार- 2.01 करोड़

रविवार- 2.40 करोड़

सोमवार- 88 लाख

12:04 (IST) 28 May 2024
अस्पताल में राखी सावंत पर हुआ जानलेवा हमला

राखी सावंत पर अस्पताल में हमला हुआ और इसके बाद उन्हें सीक्रेट जगह पर रखा गया है। इस बात की जानकारी उनके पूर्व पति ने दी है।

12:03 (IST) 28 May 2024
कश्मीर में शूट हुई ‘सिंघ अगेन’

रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें Sigham Again के कश्मीर में शूट किए जाने की जानकारी और लोकेशन के बारे में दिखाया है।

11:55 (IST) 28 May 2024
अस्पताल के बाद सीक्रेट जगह पर हैं राखी सावंत

राखी सावंत के पूर्व पति रितेश ने बताया है कि राखी पर अस्पताल में जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें सीक्रेट जगह पर रखा गया है।

10:28 (IST) 28 May 2024
बेटे की ग्रैजुएशन सेरेमनी में सुजैन के साथ पहुंचे ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन अपने बेटे की ग्रैजुएशन सेरेमनी में पूर्व पत्नी सुजैन के साथ पहुंचे। बेटे के साथ दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

10:03 (IST) 28 May 2024
चंदू चैंपियन का वर्कआउट वीडियो

कार्तिक आर्यन इस वक्त अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर चर्चा में हैं। उनका एक वर्कआउट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो काफी हार्ड वर्कआउट करते दिख रहे हैं।

09:12 (IST) 28 May 2024
Panchayat 3 Review: हंसी, मस्ती और टेंशन के साथ इस बार फुलेरा में हो रही दबंगई भी

एक बार फिर फुलेरा गांव में शोर गुल शुरू हो चुका है। ग्राम पंचायत के चुनाव सिर पर हैं और विधायक जी और प्रधान जी के बीच जमकर टशन चल रही है। भूषण, जो हमेशा से ही गांव की व्यवस्था से नाखुश है, वो विधायक का साथ दे रहा है। उधर गांव के सचीव यानी अभिषेक त्रिपाठी को विधायक के साथ पिछले सीजन में पंगे लेने का हर्जाना भुगतना पड़ रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

08:00 (IST) 28 May 2024
शाहिद कपूर ने खरीदा 59 करोड़ का घर

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर ने मुंबई में आलीशान घर खरीदा है, जिसकी कीमत 59 करोड़ बताई जा रही है।

07:59 (IST) 28 May 2024
पति संग मनमुटाव की खबरों के बीच दिव्या अग्रवाल ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

दिव्या अग्रवाल ने शादी की तस्वीरें डिलीट की हैं और इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। इसपर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है।

07:58 (IST) 28 May 2024
ऐसी है राखी सावंत की तबीयत

राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अस्पताल में दिख रही हैं और ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही हैं। ये वीडियो उनके पूर्व पति रितेश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।