Trending Bollywood Celebrity News Updates: श्रीराम राघवन की क्राइम-थ्रिलर ‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन फिल्म ने लगभग 2 करोड़ रुपये की कमाई की। ‘बिग बॉस 17’ इस वक्त मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ और अंकिता लोखंडे की सास की बातों को लेकर चर्चा में है। इस बार सलमान खान नहीं करण जौहर वीकेंड का वार में आने वाले हैं। शो के प्रोमो में दिखाया गया कि उन्होंने पहले विक्की की क्लास लगाई और फिर ईशा को फटकार लगाई। एक्टर शरद केलकर लंबे समय से एक्टिंग कर रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें पहचान प्रभास को अपनी आवाज देने के बाद मिली है। धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ ने 8.65 करोड़ से ओपनिंग की है। मनोरंजन जगत की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा पहाड़ों में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करके इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। हाल ही में उन्होंने मुनव्वर फारुकी पर गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें 'लड़कियों के साथ खेलने वाला' बताया था।
ऋतिक रोशन ने 'फाइटर' के लिए कड़ी मेहनत की है। वो 6-7 बार खाना खाते थे और अच्छी बॉडी पाने के लिए अंडे फिश भी लेते थे। पढ़िए पूरी खबर...
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' के दिल को छू लेने वाले एंथम 'हीर आसमानी' को रिलीज कर दिया गया है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। चार्टबस्टर गानों की लिस्ट में शामिल हो गया है।
ओरी अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वो स्टारकिड्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में अब उनका 'हाय कुक' गाने पर डांस वीडियो वायरल हो रहा है। उनका ये वीडियो टीवी डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' का है।
'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है। इसमें वो बागेश्वर धाम पहुंचे नजर आ रहे हैं। उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार से मुलाकात की है।
Bigg Boss 17 में इस वक्त मुनव्वर फारूकी चर्चा में हैं। शो की शुरुआत से ही उनका गेम काफी अच्छा चल रहा था, वह स्ट्रॉन्ग कंटस्टेंट्स में से एक माने जा रहे थे, लेकिन कुछ हफ्तों पहले बिग बॉस ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान को वाइल्ड कार्ड एंट्री बनाकर भेजा। उन्होंने मुनव्वर पर ऐसे-ऐसे आरोप लगाये कि शो के कंटेस्टेंट्स को भी विश्वास होने लगा। शो के बाहर भी मुनव्वर फारूकी को जज किया जा रहा है, वहीं कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। ‘लॉकअप’ में उनकी को-कंटेस्टेंट रहीं आजमा फलाह उनके सपोर्ट में उतरी हैं और उन्होंने आयशा के खिलाफ जमकर जहर उगला है। देखें वीडियो
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी 'मिस्ट्री मैन' संग एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें शख्स का हाथ थामे हुए देखा जा सकता है। इसके बाद उनके अफेयर की चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की चर्चा के बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने श्रीराम की अहमियत को बताया है। उन्होंने भगवान राम को लेकर ट्वीट किया है। चलिए बताते हैं क्या कहा। पढ़िए पूरी खबर...
एक्ट्रेस राधिका आपटे ने सोशल मीडिया पर अपना एयरपोर्ट का अनुभव शेयर किया है, जहां वह तमाम पैसेंजर्स के साथ एरोब्रिज पर लॉक रहीं। पढ़ें उनकी पोस्ट
बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रहे वीजे एंडी कुमार ने मुनव्वर का सपोर्ट किया है। उन्होंने मुनव्वर की बहन ने जो मनारा चोपड़ा को सलाह दी है उसकी तारीफ की है।
फैमिली वीक में ईशा मालवीय के पिता आ चुके हैं और उन्होंने अपनी बेटी को उसके बॉयफ्रेंड समर्थ से दूर रहने को कहा है।
शास्त्रीय गायिका डॉ. प्रभा अत्रे का यहां उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को निधन हो गया। वह 92 वर्ष की थीं।
'बिग बॉस 17' में इस वक्त फैमिली वीक चल रहा है। अब अभिषेक की मां शो में आई हैं। अपनी मां को देख अभिषेक खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रोने लगी।
'बिग बॉस 17' के फैमिली वीक में अभिषेक कुमार की मां आईं और उन्होंने इस दौरान ईशा मालवीय को लताड़ लगाई। उन्होंने उनसे सवाल किए कि उन्होंने कब अभिषेक को मारा था और एक्टर ने कब टीवी तोड़ा था? इन सब सवालों पर एक्ट्रेस का रिएक्शन देखते ही बन रहा है। शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो देखते ही बन रहा है।
स्टार प्लस अपने पॉपुलर रियलिटी शो डांस प्लस के सातवें सीज़न डांस + प्रो के साथ वापस आ गया है। रेमो डिसूजा और अन्य जजेज शक्ति मोहन, पुनित पाठक और राहुल शेट्टी की मजेदार केमिस्ट्री के साथ, इस शो ने दर्शकों को अपने टेलीविजन स्क्रीन पर बांधे रखा है। इस बीच कलाकार ऐसे एक्ट पेश करेंगे जो उर्फी जावेद की अनूठी ड्रेसिंग स्टाइल से इंस्पायर हो। एक और बड़ी हाईलाइट शो में उर्फ़ी जावेद का कैप्टन राहुल शेट्टी को प्रपोज़ करना है। ऐसे में उर्फी जावेद के साथ रेमो डिसूज़ा और उनके कप्तानों की टोली को स्क्रीन्स पर देखना दर्शकों के लिए मज़ेदार होगा। यह वास्तव में मंच पर फैशन, मस्ती और डांस का परफेक्ट तड़का होने वाला है।
Bigg Boss OTT 2 के विनर एल्विश यादव को हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह के साथ देखा गया। पैपराजी ने जब उनसे पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि इस सीजन का विनर कौन होने वाला है? इसपर एल्विश ने कहा कि बिग बॉस ही विनर लग रहे हैं।
धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' 12 जनवरी को रिलीज हुई और सोशल मीडिया पर फिल्म को खूब अच्छे रिस्पॉन्स मिले। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक ठाक प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन 8.65 करोड़ कमाने में सफल रही।
श्रीराम राघवन की क्राइम-थ्रिलर 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को हिंदी और तमिल में शूट किया गया था। विजय सेठीपति और कैटरीना कैफ अभिनीत, 'मेरी क्रिसमस' ने अपने रिलीज के दिन धीमी शुरुआत दर्ज की। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 2 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा की कमाई की।
इस हफ्ते वीकेंड का वार पर सलमान खान की जगह करण जौहर आने वाले हैं और शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें करण अंकिता को लेकर विक्की पर भड़क रहे हैं। वो उन्हें कहते दिख रहे हैं कि उन्हें पूछना चाहिए अंकिता दुखी क्यों हैं।