Bollywood Entertainment News Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका टीजर वीडियो रिलीज किया गया था, जिसके बाद फिल्म को लेकर फैंस और दर्शकों की एक्साइटमेंट एक बार फिर से बढ़ गई है। ऐसे में इसके ट्रेलर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म का ट्रेलर वीडियो आज यानी कि एयरफोर्स डे के मौके पर 8 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 11 से छोटे पर्दे पर कमबैक कर सकती हैं। उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ करने के बाद टीवी से दूरी बना ली थी। ऐसे में अब उनकी एक बार फिर से वापसी की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियलस्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। वहीं, एक्टर मनोज बाजपेयी को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने लोटस सिग्नेचर में ऑफिस स्पेस खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 31 करोड़ रुपए बताई जा रही है। उनसे पहले अमिताभ बच्चन और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स यहां पर ऑफिस स्पेस खरीद चुके हैं। इसके साथ ही अर्जुन रामपाल की साउथ फिल्म ‘भगवंत केसरी’ की ट्रेलर भी आज रिलीज किया जाएगा। फिल्म को दशहरा के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसके जरिए एक्टर पहली बार बालकृष्णा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
टॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण तेज ने 91वें वायुसेना दिवस के मौके पर अपनी आगामी फिल्म 'ऑपरेशन: वैलेंटाइन' का पोस्टर जारी किया।
Ensuring peace through Intimidation ?? #OperationValentine : Sky High Reveal
— Varun Tej Konidela (@IAmVarunTej) October 8, 2023
In cinemas on December 8, 2023 in Telugu & Hindi@ShaktipsHada89 @ManushiChhillar @Sidhu_mudda #Nandu_abbineni @sonypicsfilmsin @RenaissancePicz pic.twitter.com/eoyiuzrUIc
ब्रिटिश फिल्म निर्माता टेरेंस डेविस का निधन हो गया है। उन्होंने 77 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।
गुरदास मान हाल ही में एक ऐसा ही कॉन्सर्ट कनाडा में करने जा रहे थे, लेकिन भारत और कनाडा के बीच चलते विवादों के बीच उन्हें इसकी तारीख को आगे बढ़ाना पड़ रहा है।
कॉस्मेटिक सर्जरी के कारण अर्जेंटीना की पूर्व ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस जैकलीन कैरीरी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है।
ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक रूप से चुनी गई मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' के निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ ने रविवार को सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की
रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में सुशांति सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर चुप्पी तौड़ी और उस लड़ाई के बारे में बताया, जिसे उन्होंने खुद लड़ी। इसी बीच सामंथा उनके सपोर्ट में आई हैं। पढ़िए पूरी खबर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा को लेकर खबर सामने आ रही थी कि एक्ट्रेस इजराइल और फिलिस्तीन की जंग के बीच फंस गई थीं लेकिन अब वो सकुशल इंडिया लौट आई हैं। पढ़िए खबर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बेटी राहा कपूर के साथ स्पॉट किया गया। वो घर के बाहर बेटी के साथ दिखी हैं। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में इसके दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
बॉलीवुड से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई थी कि 'ड्रीम गर्ल' एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजराइल फंस गई थीं और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। ऐसे में अब एक्ट्रेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि वो इंडिया के लिए रवाना हो रही हैं और सुरक्षित इजराइल एयरपोर्ट पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि वो कनेक्टिंग फ्लाइट से इंडिया वापस आ रही हैं। पढ़िए पूरी खबर…
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 से छोटे पर्दे पर कमबैक कर सकती हैं। उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' करने के बाद टीवी से दूरी बना ली थी। ऐसे में अब उनकी एक बार फिर से वापसी की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियलस्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
टीवी सीरियल 'इश्क दा कालमा' फेम एक्ट्रेस नेहा बग्गा ने बॉयफ्रेंड संग तुर्की में सगाई कर ली है। उन्होंने रेस्टी कंबोज संग सगाई की है। उनकी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। देखिए…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका टीजर वीडियो रिलीज किया गया था, जिसके बाद फिल्म को लेकर फैंस और दर्शकों की एक्साइटमेंट एक बार फिर से बढ़ गई है। ऐसे में इसके ट्रेलर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म का ट्रेलर वीडियो आज यानी कि एयरफोर्स डे के मौके पर 8 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है। देखिए…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि बीती रात का है। इसमें उन्हें ब्लैक कलर की थाई हाई स्लिट गाउन में देखा जा सकता है। इसमें वो स्टनिंग नजर आ रही हैं। देखिए…
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान जाने की धमकी देते नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं, 'ज्यादा नाटक करोगे पाकिस्तान चली जाऊंगी। जैसे सानिया मिर्जा चली गईं।'
इजरायल और फिलिस्तीन में जारी जंग के बीच बॉलीवुड से भी परेशान करने वाली खबर आई है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री नुसरत भरुचा इजराइल में फंस गई हैं। वो हाइफा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए वहां गई थीं। पढ़िए पूरी खबर…
एक्टर मनोज बाजपेयी को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने लोटस सिग्नेचर में ऑफिस स्पेस खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 31 करोड़ रुपए बताई जा रही है। उनसे पहले अमिताभ बच्चन और कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स यहां पर ऑफिस स्पेस खरीद चुके हैं।
अर्जुन रामपाल की साउथ फिल्म ‘भगवंत केसरी’ की ट्रेलर भी आज रिलीज किया जाएगा। फिल्म को दशहरा के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसके जरिए एक्टर पहली बार बालकृष्णा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे।
BALAKRISHNA – ARJUN RAMPAL: ‘BHAGAVANTH KESARI’ TRAILER OUT TOMORROW… DUSSEHRA RELEASE… Team #BhagavanthKesari – starring #NandamuriBalakrishna – unveils #NewPoster featuring #ArjunRampal… #BhagavanthKesariTrailer arrives TOMORROW [Sunday] at 8.16 pm.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2023
Directed by… pic.twitter.com/wxAsn1f1HL
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत' के ट्रेलर का ऐलान कर दिया गया है। इसे 9 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जााना है।
AMITABH BACHCHAN – TIGER SHROFF – KRITI SANON: ‘GANAPATH’ TRAILER ON 9 OCT… Team #Ganapath: A Hero Is Born – starring #AmitabhBachchan, #TigerShroff and #KritiSanon – will unveil #GanapathTrailer on 9 Oct 2023 [Monday]… In *cinemas* 20 Oct 2023 #Dussehra2023.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2023
Stars… pic.twitter.com/BRzHHORwgb
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'तेजस' (Tejas) का ट्रेलर आज यानी कि एयरफोर्स डे के मौके पर रिलीज किया जाना है। इसका ऐलान पहले ही कर दिया गया था।
KANGANA: ‘TEJAS’ TRAILER ARRIVES TOMORROW… Team #Tejas – starring #KanganaRanaut as an Air Force pilot – will unveil #TejasTrailer TOMORROW [8 Oct 2023; #AirForceDay].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2023
Directed by #SarveshMewara… Produced by #RonnieScrewvala… In *cinemas* 27 Oct 2023. pic.twitter.com/voQxbmJruN