Bollywood News Highlights: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अगले साल 2024 में शुरू की जाएगी। वहीं, अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि इसे 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। इस मूवी के जरिए ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार पर्दे पर आमने-सामने होगी। इसके साथ ही प्रभास की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। इसे 1 दिसंबर को शाम 7.19 बजे जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि इसी दिन दो बड़ी फिल्में ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ रिलीज हो रही है। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
टीवी का नंबर वन फैमिली शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई सालों से दयाबेन का किरदार नहीं दिखाया जा रहा है। फैंस को उम्मीद दी जा रही है कि दया जल्द लौटेंगी। दया का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने मां बनने के बाद शो से दूरी बना ली थी। अब खबर आ रही है कि शो की जान दया वापस लौटने वाली है। इसी बीच ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने इस किरदार को लेकर बड़ा बयान दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ कल यानी 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल का पूरा परिवार पहुंचा था। भाई सनी कौशल ने फिल्म और विक्की की एक्टिंग की खूब तारीफ की है। सनी कौशल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के सीन की तस्वीरें लगाई हैं और लिखा है कि इस किरदार को विक्की से बेहतर और कोई नहीं कर सकता था। यहां पढ़ें पूरी खबर
'बिग बॉस 17' दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। आने वाले एपिसोड में अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा की लड़ाई दिखाई जाएगी। कलर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक और मन्नारा का झगड़ा दिखाई दे रहा है।
शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ में नजर आईं साउथ एक्ट्रेस नयनतारा का 18 नवंबर को जन्मदिन था। लेकिन उनका बर्थडे सेलिब्रेशन अब तक खत्म नहीं हुआ है। नयनतारा को अपने जन्मदिन का बेहद कीमती गिफ्ट मिला है और ये गिफ्त किसी और ने नहीं, बल्कि उनके पति विग्नेश शिवन ने दिया है। विग्नेस ने नयनतारा को एक लक्जरी मर्सिडीज-बेंज मेबैक दी है। जिसे पाकर एक्ट्रेस बहुत खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई कार की तस्वीर के साथ खुशी जाहिर की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने भले ही एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन वह फिर भी पकड़े जाते हैं। कभी दोनों कुछ मिनटों के अंतर पर एयरपोर्ट पर नजर आते हैं तो कभी अपनी वैकेशन की सोलो फोटो शेयर कर फंस जाते हैं। अब रश्मिका एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं और जो हुडी उन्होंने पहनी थी वह विजय देवरकोंडा की है। एक्टर ने कुछ दिन पहले ही इस हुडी में अपनी तस्वीर शेयर की थी।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की वाइफ ज्योति सिंह ने कहा कि वो पहले से शादीशुदा थे इसलिए शादी करने का मन नहीं था। उन्होंने अक्षरा सिंह के साथ रिलेशनशिप पर भी विवादित बयान दिया है। पढ़िए पूरी खबर...
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर 'तहलका भाई' उर्फ सन्नी आर्या से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्हें शो से निकाल दिया गया है। हालांकि, ये अभी ऑफिशियल नहीं हुआ है। हाल ही में घर में अभिषेक और तहलका भाई के बीच तीखी बहस देखने के लिए मिली थी।
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' (Animal) के साथ विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने से लिए मिलने वाली है। चलिए देखते हैं कौन किस पर भारी पड़ता है। पढ़िए पूरी खबर...
KKKG में छोटी पूह का किरदार निभाने वाली मालविका राज ने शादी कर ली है। मालविका ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। देखें...
‘बिग बॉस 17’ में एक्टर्स के साथ-साथ यूट्यूबर्स भी आए हैं। उत्तराखंड के मशहूर राइडर अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया भी इस सीजन का हिस्सा हैं। लेकिन अक्सर उन्हें बिग बॉस और शो के मेकर्स से शिकायत करते देखा जाता है। अनुराग का कहना है कि बिग बॉस शो में आए टीवी स्टार्स के प्रति बायस्ड हैं। इतना ही नहीं वह ये भी कहते हैं कि शो में उनके फैंस (ब्रो सेना) का नाम बार-बार लिया जाता है। पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान को अनुराग से इसपर बात करते भी देखा गया था। सलमान ने कहा था कि वह खुद ब्रो सेना को बीच में लाते हैं और मेकर्स पर बरसते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों 'बिग बॉस 17' में नजर आ रही हैं। वो इसमें पति विक्की जैन के साथ पहुंची हैं। ऐसे में अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो इस शो में एक हफ्ते के 12 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं।
'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम मनीषा रानी इन दिनों गोवा में वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने इस दौरान की स्पेशल फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उन्हें समंदर किनारे पोज देते हुए देखा जा सकता है।
'सैम बहादुर' फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी फिल्म के प्रमोशन में पहुंची थीं, जहां उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसे देख सब हैरान रह गए। रेखा ने 'सैम बहादुर' फिल्म के पोस्टर के आगे हाथ जोड़े और फिर पोज दिए। देखें वीडियो।
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने देर रात इंडिगो फ्लाइट के स्टाफ की क्लास लगा दी है। उनकी ट्वीट वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर...
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपना बोल्ड फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें उन्हें पिंक कलर की बिकिनी में पोज देते हुए इंटरनेट का पारा बढ़ाते देखा जा सकता है।
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग ग्रेटर नोएडा के एक बड़े फार्म हाउस में की गई। ऐसे में अब इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है कि 'रॉकी और रानी' के 'रंधावा मेंशन' में एक व्यक्ति का कत्ल हो गया है।
राशि खन्ना 33 साल की हो गई हैं। वो आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि वो कभी एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक IAS अफसर बनने का सपना देखती थीं। पढ़िए पूरी खबर...
तेलंगाना में 119 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसी बीच वोट डालने के लिए साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर पोलिंग बूथ पर पहुंचे। दोनों ने लाइन में लगकर अपना वोट दिया है।
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने 29 दिसंबर को गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी कर ली है। उन्होंने शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। फोटोज में कपल शादी की रस्में निभाते हुए नजर आ रहा है। पढ़िए पूरी खबर...
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) के ट्रेलर रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। इसे 1 दिसंबर को शाम 7.19 बजे जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि इसी दिन दो बड़ी फिल्में ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ रिलीज हो रही है।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अगले साल 2024 में शुरू की जाएगी। वहीं, अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि इसे 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।