Trending Bollywood Celebrity News Updates: आमिर खान की बेटी आइरा खान आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने जा रही हैं। इस शादी में परिवार और दोस्तों के अलावा बॉलीवुड से जुड़े तमाम लोग पहुंचने वाले हैं। दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने नए साल के मौके पर आमिर खान के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने 12 दिनों में 400 करोड़ का बिजनेस किया है। वही बात प्रभास स्टारर ‘सालार’ की करें तो फिल्म भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। ‘गदर 2’ एक्टर राकेश बेदी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। एक ठग ने आर्मी ऑफिसर बन उनसे 75 हजार का फ्रॉड किया है। मनोरंजन जगत की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट
नुपुर शिखरे और आमिर खान की बेटी आइरा खान आज कोर्ट से शादी करने वाले हैं। इसी बीच नुपुर का एक वीडियो सामने आया है।
फिल्म सैंधव का ट्रेलर आज यानी की 03 जनवरी 2024 को जारी किया जा चुका है।
फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का पहला गाना ‘राम धुन’ कल यानी गुरुवार को रिलीज होने जा रहा है। उससे पहले आज बुधवार को गाने का टीजर जारी किया है।
कैरी बर्नांस को बीते सोमवार एक रेस्तरां के आउटडोर डाइनिंग एरिया में एक कार ने टक्कर मारी। इस हादसे में एक्ट्रेस बुरी तरह घायल हुई हैं।
पुलकित सम्राट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तबला बजाते नजर आ रहे हैं।
हेमा मालिनी की मां की आज बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उन्होंने अपनी मां को याद किया है। हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है।
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा नए साल पर छुट्टियां मनाने गए थे और अब 3 जनवरी को दोनों लौटे हैं। दोनों ने लंदन में नया साल मनाया और अब वह वहां से लौटते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।
सोनम कपूर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। उनका लुक इतना कूल था कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया।
‘बिग बॉस 17’ से बाहर होने के बाद अनुराग डोभाल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। जहां पैपराजी ने उनके सामने समर्थ औऱ अभिषेक की लड़ाई के बारे में कहा। इसपर अनुराग ने कहा कि अच्छा हुआ समर्थ को अभिषेक ने थप्पड़ मारा। समर्थ को बाहर आकर घोड़ा बनाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अभिषेक के लिए उनका फुल सपोर्ट है।
अनुराग डोभाल ‘बिग बॉस 17’ से अचानक बाहर हो गए हैं। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
"Walk of Shame" seriously ?
— P.S.(◕ᴗ◕✿) (@Its_Pragya_S) January 2, 2024
This is literally a mental harrasment by #BB17 makers.
Now I understand why #BiggBoss17 is supporting the bully gang so much.
If this is true…shame on you BiggBoss for playing with someone 's respect and mental health.#AnuragDobhal #BabuBhaiya pic.twitter.com/NODZAhHoqR
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तस्वीरें सामने आई हैं जो न्यू ईयर वैकेशन की हैं। तस्वीरों में दोनों काफी क्लोज और रोमांटिक नजर आ रहे हैं।
जहां फैंस आइरा खान को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं, वहीं उनका मजेदार लुक सामने आया है। जिसमें उन्होंने शॉर्ट स्कर्ट के साथ कैजुअल टीशर्ट पहनी है और सिर पर ब्राइड टू बी का हेयरबैंड पहना हुआ है। उनका लुक काफी कूल है।
तारक मेहता में छोटी सोनू का रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री झील मेहता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। हाल ही में, झील के बॉयफ्रेंड ने उन्हें फिल्मी अंदाज में शादी के प्रपोज किया है।
श्रेयस तलपड़े को कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। अब एक्टर ने अपना हाल बताया है। उनका कहना है कि वह क्लिनिकली डेड थे।
आमिर खान और रीना दत्त की बेटी आइरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ आज शादी के बंधन में बंधने वाली है। बीते कुछ दिनों से कपल की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 2 जनवरी को हल्दी, मेहंदी संगीत सभी रस्में हुईं। इसी बीच नुपुर ने आइरा के साथ अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। यहां पढ़ें पूरी खबर
शाहरुख खान गौरी खान और अपने बच्चों के साथ न्यू ईयर मनाने गए थे। अब उन्हें लौटते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
बिग बॉस 17 में लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। ईशा मालवीय के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार और प्रेजेंट समर्थ एक साथ शो में हैं। दोनों के बीच झगड़े अक्सर देखने को मिलते हैं और अब अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ जड़ दिया है।
शाहरुख खान फिल्म ‘डंकी’ उनकी ‘पठान’ और ‘जवान’ की तरह रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाई, लेकिन फिल्म ने ठीक ठाक बिजनेस कर लिया है। ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी और 13 दिनों में फिल्म ने भारत में 200 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का सबसे कम कलेक्शन 13वें दिन का रहा। इस दिन इसने 3.85 करोड़ ही कमाये। यहां पढ़ें पूरी खबर
सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह आमिर खान के साथ नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें नए साल की हैं और इनके साथ अभिनेत्री ने भावुक कर देने वाला पोस्ट भी लिखा है।
जॉन अब्राहम ने हाल ही में जो निर्मल भवन खरीदा था उसकी तस्वीर सामने आई है। देखें…
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की खबरों का लाइव अपडेट