Trending Bollywood Celebrity News Live Updates: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। इसे देख एक इंटरव्यू के दौरान सनी भावुक हो गए। Bigg Boss 17 अगले महीने शुरू होने वाला है और हर बार की तरह सलमान खान इसे होस्ट करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने शो का पहला प्रोमो शूट कर लिया है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस महीने के अंत में शादी करने वाले हैं। हाल ही में राघव ने अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने परिणीति संग रिश्ते को जादुई बताया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने पहले ही दिन इतिहास रच दिया है। Jawan ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। वहीं ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कम होता दिख रहा है। मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट
आमिर खान और किरण राव की बहुप्रतीक्षित 'लापता लेडीज़' का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है। हाल ही में निर्माताओं ने एक दिलचस्प पोस्टर के साथ किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था जो 5 जनवरी 2024 है।
राखी सावंत इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि आदिल खान ने उनका रेप किया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया को दुबई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि आलिया को घर खाली करने का नोटिस भेजा गया है।
'दैट 70s शो' के फेमस एक्टर डैनी मास्टरसन को दो महिलाओं से बलात्कार करने के आरोप में सजा सुनाई गई है। एक्टर को पूरे 30 साल की सजा सुनाई गई है।
शाहरुख खान की जवान ने रिलीज के पहले ही दिन इतिहास रच दिया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 129.6 करोड़ का कलेक्शन किया है।
विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ग्रेट इंडियन फैमिली’ का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने बताया कि जब उन्होंने कैटरीना को डेट करने की बात अपने परिवार को बताई थी तो सबका रिएक्शन कैसा था। एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता को एक साथ कैटरीना को डेट करने की बात बताई थी तो उन्हें यकीन नहीं हुआ था। यहां पढ़ें पूरी खबर
तमिल एक्टर-डायरेक्टर जी मरिमुथु जिन्होंने हाल ही में रजनीाकांत के साथ फिल्म ‘जेलर’ में काम किया था, उनका निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। अचानक हुई मरिमुथु की मौत से हर कोई सदमे में हैं। उनकी उम्र 58 साल थी और एक टीवी शो की डबिंग करते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया। यहां पढ़ें पूरी खबर
राजीव सेन और चारू असोपा अलग हो चुके हैं, लेकिन अपनी बेटे के लिए वह एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं। राजीव अक्सर अपनी बेटी जियाना से मिलते हैं। हाल ही में राजीव ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें राजीव वीडियो कॉल पर अपनी बेटी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
‘गदर 2’ की अपार सफलता के बाद भी सनी देओल इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनकी फिल्म और उन्हें लोगों का इतना प्यार मिल रहा है। 11 अगस्त को रिलीज हुई Gadar 2 ने 3 हफ्तों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सनी देओल फैंस के प्यार के लिए आभारी हैं, इतना ही नहीं इतना अच्छा रिस्पॉन्स पाकर वह भावुक हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
फिल्म 'जवान' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म अब तक की सबसे अधिक ओपनिंग करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। थिएटर के बाहर आ रहे लोगों का कहना है कि ये फिल्म इतिहास रचने वाली है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की लव स्टोरी काफी खास है। दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है। मई में कपल ने एक दूसरे के साथ दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी और अब इस महीने वह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। राघव चड्ढा ने परिणीति और अपने रिश्ते पर पहली बार बात की है। उनकी मानें तो परिणीति उनके जीवन में आशीर्वाद की तरह है और वह इसके लिए हर रोज भगवान का शुक्रिया करते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Bigg Boss को सलमान पिछले 13 सीजन से होस्ट कर रहे हैं और आने वाला सीजन उनका 14वां सीजन होगा। एक्टर को हाल ही में मुंबई में एक प्रोमो की शूटिंग करते हुए देखा गया था। ज़ूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने प्रोमो की शूटिंग शुरू कर दी है। पोर्टल ने कुछ विशेष तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें अभिनेता नारंगी रंग की पठानी और सुनहरे जैकेट में नजर आ रहे हैं।
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, तब से लेकर अब तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ था। अक्षय कुमार की OMG2 के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई कर ली। देखते ही देखते ‘गदर 2’ ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। लेकिन जैसी ही शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज हुई, सनी देओल की इस फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई। Gadar 2 ने 28वें दिन केवल 1.50 करोड़ का बिजनेस किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
‘जवान’ 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन इस फिल्म ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। जी हां! किंग खान की ये फिल्म ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो Jawan ने भारत में पहले दिन कुल 75 करोड़ का बिजनेस किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की खबरों को पढ़ने के लिए बने रहिए।