Trending Bollywood Celebrity News Updates: एल्विश शादव नोएडा रेव पार्टी मामले में आरोपी थी, लेकिन उनपर आरोप साबित नहीं हो पाए हैं। उनके खिलाफ नोएडा थाने के जिस प्रभारी ने एफआईआर दर्ज की थी, उसके खिलाफ एक्शन लिया गया है। कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त पड़ी है। फिल्म ने इतने दिनों में कुल 5.9 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं उसके साथ रिलीज हुई थी, लेकिन कंगना रनौत की फिल्म को पछाड़ते हुए इस फिल्म ने अब तक 25 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट
'बिग बॉस 16' फेम अब्दु रोजिक ने अपना पहला उमराह पूरा कर लिया है। जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं।
थलापथि विजय की फिल्म 'लियो' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। वहीं थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद फिल्म बहुत जल्द ओटीटी प्लेफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक फाइनल हो गया है। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को हनी सिंह और शालिनी के को मंजूर दे दी है। हनी सिंह और उनकी पत्नी शादी के 12 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गए हैं।
विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' का जबर्दस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर में वॉर हीरो की असली कहानी और भारतीय सेन की ताकत तो बखूबी दिखाया गया है। ट्रेलर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में फातिमा सना शेख ने भी कमाल कर दिया है। ट्रेलर में विक्की कौशल हर सीन में धमाकेदार नजर आ रहे हैं।
https://youtu.be/6xJptj7AVSA
साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के फेक वीडियो ने हर तरफ हलचल पैदा कर दी है। एक्ट्रेस के वीडियो पर उनके फैंस सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने भी नाराजगी जाहिर की है। इसी बीच डीपफेक का एक और नया मामला सामने आया है। इस बार कटरीना कैफ की एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
हिंदी सिनेमा की महान अभिनेत्री जीनत अमान ने अपनी आंखों में हुई एक रेयर बीमारी के बारे में बताया है। इस बीमारी का नाम पीटोसिस है और हाल ही में उन्होंने इसकी सर्जरी कराई है। जीनत पीटोसिस नाम की इस बीमारी से पिछले 40 सालों से जूझ रही थीं। इतने साल बीत जाने के बाद आखिरकार उन्होंने इसका इलाज करवाया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को इसके बारे में जानकारी दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए ग्रैंड दिवाली पार्टी का आयोजन किया। जिसमें अधिकतर सभी लोग पहुंचे थे। सुहाना खान अपने आर्चीज गैंग के साथ पहुंची थीं। इस दौरान खुशी कपूर, सुहाना ने लाल और गोल्डन लहंगा पहना था। जिसके साथ उन्होंने दुप्ट्टे कैरी नहीं किए थे। इसके लिए दोनों को ट्रोल किया जा रहा है।
पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय पैरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week) में अपने लुक को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं। उन्होंने गोल्डन हेवी गाउन पहना था। जिसमें वह बला की खूबसूरत दिख रही थीं। लेकिन ट्रोल करने वालों ने उन्हें नहीं छोड़ा और उनके लुक से लेकर वजन पर खूब टिप्पणियां की थीं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनको लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने हद से ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है, जिसके कारण वह अलग दिखने लगी हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
बिग बॉस के घर में मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी अच्छे दोस्त हैं लेकिन इस वक्त दोनों के बीच दूरी नजर आ रही है। शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुनव्वर, मनारा से बात कर रहे हैं लेकिन वह उनसे बात करने से इनकार कर देती हैं।
पिछले कुछ दिनों से मृणाल ठाकुर की शादी की अफवाह फैल रही थी। जिनपर एक्ट्रेस ने विराम लगा दिया है। इसी बीच एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस पहने एयरपोर्ट पर नजर आई हैं।
करीना कपूर अपने स्टाइल से सबको हैरान करती रहती हैं। चाहे इंडियन लुक हो, केजुअल हो या फिर वेस्टर्न। करीना को टक्कर देना काफी मुश्किल है। हाल ही में करीना एयरपोर्ट पर ऑफ व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम पैंट पहने दिखीं।
नव्या नवेली की तस्वीर सामने आई है। जिसमें वह रेड ड्रेस में बेहद सिजलिंग दिख रही हैं।
बिग बॉस के 17वें सीजन को शुरू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। अब तक घर में तमाम झगड़े देखने को मिले। शादीशुदा कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को अक्सर झगड़ते हुए देखा गया है, जिसके बाद बाकी घरवालों ने उनके रिश्ते पर उंगलियां भी उठाई। लेकिन अब दूसरा शादीशुदा कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा आपस में लड़ते हुए दिखे। उनका झगड़ा इतना बढ़ गया कि ऐश्वर्या ने अपने पति को पागल तक कह दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
'बिग बॉस 17' में दो शादीशुदा कपल हैं। अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की को अक्सर झगड़ते हुए देखा जाता है, लेकिन अब नील भट्ट और उनकी पत्नी ऐश्वर्या का झगड़ा हो गया है। दोनों एक दूसरे पर जमकर बरसते नजर आए।
रिपोर्ट्स की मानें तो मनीष पॉल हर साल दिवाली से पहले अमिताभ बच्चन से जरूर मिलते हैं। बताया जा रहा है कि वह बिग बी का आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मुलाकात करते हैं।
तनीषा मुखर्जी इस वक्त 'झलक दिखला जा' के 11वें सीजन में नजर आ रही हैं। सोनी टीवी ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया है, जिसमें तनीषा धमाकेदार परफॉर्मेंस करती दिख रही हैं। जज मलाइका अरोड़ा उनकी तारीफ करती हैं और तनीषा भावुक हो जाती हैं। वह कहती हैं मेरे घर में अजय देवगन स्टार है, काजोल स्टार हैं। मैं उस मुकाम तक नहीं पहुंची।
रुपाली गागूली उर्फ 'अनुपमा' ने Vocal For Local का साथ दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देते हुए भारतीयों से वोकल फॉर लोकल बनने का आग्रह किया है।