Trending Bollywood Celebrity News Live Updates: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani kii Prem Kahaani) ने दूसरे दिन वीकेंड पर शानदार कलेक्शन किया है। वीकेंड पर फिल्म ने तगड़ी कमाई की है। इसे इसका फायदा मिलता नजर आ रहा है। जहां फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत की वहीं रिलीज के दूसरे दिन मूवी नेsacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन 16 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ऐसे में इसकी कुल कमाई 27.10 करोड़ रुपए पहुंच गई है। जबकि इसका बजट 160 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही विवेक अग्रिहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ के प्रीमियर का ऐलान कर दिया है। इसे 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इसका ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रीमियर किया जाएगा। वहीं, एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट श्रीजीता डे ऑटो में अपने विदेशी पति के साथ रोमांटिक हुई हैं। उन्होंने ऑटो रिक्शा में पति के साथ लिपलॉक किया है। मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
'देवरा' का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। खास बात यह है कि प्रोमो वीडियो में जूनियर एनटीआर की आवाज है, जो फैंस का उत्साह बढ़ा रहा है।
250 days to witness fear unleash on the big screen ??
— Devara (@DevaraMovie) July 30, 2023
Vastunna….#Devara from 5th April 2024. pic.twitter.com/CCaARI8Fwm
शो 'मेड इन हेवन 2' की निर्माता जोया अख्तर ने दूसरे सीजन की आधिकारिक घोषणा की थी। ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ वेब सीरीज 10 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। अब सीरीज से मुणाल ठाकुर और राधिका आप्टे का नया लुक सामने आया है।
भूषण कुमार और सोनू निगम के बीच कभी टकराव देखने के लिए मिला है। दोनों को एक-दूसरे का दुश्मन कहा जाता रहा है। लेकिन, आज सोनू निगम के बर्थडे बैश में भूषण कुमार को सिंगर के साथ बैठकर पोज देते हुए देखा गया।
टीवी एक्टर गौतम रोडे और एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी पैरेंट्स बने हैं। दोनों के घर जुड़वां बच्चों की किलकारी गूंजी है। फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। कपल को दोनों बच्चों के साथ अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया। देखिए…
एल्विश यादव की बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने क्लास लगाई, जिसके बाद यूट्यूबर के फैंस एक्टिव हो गए और उन्हें सपोर्ट करने लगे। अब युविका चौधरी ने भी उनके सपोर्ट में अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि 'एल्विश के साथ सही नहीं हुआ है। उसके साथ खेला गया है। एल्विश की मॉम सामने थीं। लेकिन दोस्तों सिस्टम ने सिस्टम हिला दिया। आप इतना ज्यादा वोटिंग कीजिए की वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाए। #elvisharmy'।
पंकज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी की बहुचर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को लेकर खबर सामने आ रही है कि अब इस पर मेकर्स फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, अभी इसकी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।
शाहरुख खान और सलमान खान का एक वीडियो फिल्म 'सुल्तान' के सेट से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग ऑफ रोमांस 'भाईजान' को सरप्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके सेट पर अचानक से शाहरुख पहुंचे थे और एक्टर की खुशी की ठिकाना नहीं रहा था। देखिए…
बाबूशान मोहंती की ओड़िया फिल्म Malyagiri का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें एक्टर को एक्शन अवतार में देखा जा सकता है, जो कि काफी डैशिंग है। इसे इस दशहरा पर हिंदी और ओड़िया में रिलीज किया जाएगा।
राजकुमार राव इन दिनों फिल्म 'गन्स और गुलाब' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में अब उनकी इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। इसे 2 अगस्त को जारी किया जाएगा।
Coming with swag, style and umm… a spanner! ?
— Raj & DK (@rajndk) July 30, 2023
Introducing Paana Tipu! @RajkummarRao
Guns & Gulaabs Trailer in 3 days!! ??#GunsAndGulaabs #GunsAndGulaabsOnNetflix @dulQuer @_GouravAdarsh @TJBhanuOfficial @gulshandevaiah @sumank @Sumitaroraa @shreyadhan13 @poojaAgor… pic.twitter.com/c6ik2wPKO4
फरदीन खान की पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है कि एक्टर अपनी पत्नी नताशा से 18 साल पुराना रिश्ता तोड़ेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, अभी इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
अजय देवगन की 'वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई' को 13 साल हो गए हैं। इस मौके पर एक्टर ने अपनी एक पोस्ट शेयर की है, वो भी मुंबई मेट्रो से। साथ ही खुशी जाहिर की है कि फिल्म को 13 साल हो गए हैं।
टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की शादी को लेकर फलक नाज ने कहा कि उन्होंने शोएब इब्राहिम के साथ वेडिंग के बाद अपनी पहचान खो दी है। साथ ही अपनी टूटी दोस्ती पर भी बात की है। पढ़िए पूरी खबर…
सनी देओल हाल ही में मनाली में वेकेशन मनाने के लिए गए थे। इसी बीच अब उनका वहां से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें बर्फीली वादियों के बीच जलेबी का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है। साथ ही वो इसमें मेडिटेशन भी कर रहे हैं।
'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के पति राहुल नागल नेवी में कैप्टन बन गए हैं। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है। उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुशी को शेयर करते हुए नजर आ रही हैं।
डेजी शाह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। वो शिव ठाकरे को डेटिंग की खबरों को लेकर हैडलाइन्स में हैं। दोनों को हाल ही में साथ में स्पॉट किया गया है। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है। देखिए…
सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' के गाने 'म्हारे हिबड़ा में नाचे मोर' को रीक्रिएट करते हुए नजर आ रही हैं। देखिए वीडियो…
एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट श्रीजीता डे ऑटो में अपने विदेशी पति के साथ रोमांटिक हुई हैं। उन्होंने ऑटो रिक्शा में पति के साथ लिपलॉक किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखिए…
विवेक अग्रिहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ के प्रीमियर का ऐलान कर दिया है। इसे 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इसका ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रीमियर किया जाएगा।
VIVEK RANJAN AGNIHOTRI – ZEE5 – ‘THE KASHMIR FILES UNREPORTED’ PREMIERES 11 AUG… #VivekAgnihotri is all set to bring #TheKashmirFilesUnreported on 11 Aug 2023 only on #Zee5. #TKFUnreported #TheKashmirFiles@vivekagnihotri #PallaviJoshi @ZEE5India @i_ambuddha pic.twitter.com/QxciRloWG9
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2023
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani kii Prem Kahaani) ने दूसरे दिन वीकेंड पर शानदार कलेक्शन किया है। वीकेंड पर फिल्म ने तगड़ी कमाई की है। इसे इसका फायदा मिलता नजर आ रहा है। जहां फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत की वहीं रिलीज के दूसरे दिन मूवी नेsacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन 16 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।