Bollywood News Highlights: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं। अब उन्होंने स्पॉटिफाई पर पॉपुलैरिटी में अच्छे-अच्छे गायकों को पीछे छोड़ दिया है। उन्हें स्पॉटिफाई पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जा रहा है। इस सिंगर्स की लिस्ट में उन्हें तीसरा स्थान मिला है। वो सिर्फ एड शरीन और अरियाना ग्रांडे से पीछे हैं। उन्होंने इस लोकप्रियता में डेरेक, द वीकेंड, रिहाना और एडेले जैसे सिंगर्स को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो 38 की उम्र में सितंबर में अपने बॉयफ्रेंड सलीम से दूसरी शादी करने वाली हैं। खबरों में कहा जा रहा है कि उनके वेडिंग फंक्शन में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शिरकत करेंगे। 2019 में उन्हें लेकर खबरें आई थी उन्होंने बॉयफ्रेंड के साथ तुर्की में सगाई कर ली है। सलीम पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। मनोरंजन की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म 'न्याय' को लेकर उनके पिता केके सिंह ने दिल्ली हाईकोट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। जिसके बाद कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स को नोटिस भेजा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
भूमि पेडनेकर एक्ट्रेस बनने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। उन्होंने फिल्म 'बैंड बाजा बाराज' के लिए रणवीर सिंह और 'पाउडर' के लिए पंकज त्रिपाठी का ऑडिशन लिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर...
'बिग बॉस 11' का हिस्सा रह चुके और विवादों में आए जुबैर खान ने शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान को लेकर कई दावे किए हैं। जुबैर कीमानें तो सलमान के कारण उनका करियर बर्बाद हो गया है।
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव अपकमिंग फिल्म 'संघर्ष 2' को लेकर चर्चा में हैं। इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। पहले इसे 25 अगस्त को रिलीज किया जाना था। अब फिल्म को 20 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

टीवी एक्ट्रेस पलक पुरस्वानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें दोस्तों और बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखा जा सकता है।
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पढ़िए पूरी खबर...
अर्जुन कपूर की लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रही है। उन्होंने वेकेशन को लेकर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'भले लाइफ छोटी हो मगर वीकेंड को लॉन्ग बनाइए।' इन दिनों जहां मलाइका अरोड़ा शूट में बिजी हैं, वहीं एक्टर अकेले वेकेशन इन्जॉय कर रहे हैं।
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की लव स्टोरी पिछले काफी समय से चर्चा में है। भारत से लेकर पाकिस्तान तक दोनों की प्रेम कहानी ने खूब हैडलाइन्स बटोरी है। सीमा काफी फेमस हो गई हैं। ऐसे में पिछले दिनों ही मेकर्स ने इस पर फिल्म 'कराची टू नोएडा' बनाने का ऐलान किया था, जिसका पोस्टर जारी कर दिया गया है। साथ ही इसका गाना 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा, जो कि फिल्म का थीम सॉन्ग है।
निखिल सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्म 'स्वयंभू' की शूटिंग शुरू हो गई है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस संयुक्ता मेनन लीड रोल में हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। इसे हिंदी, कन्नड़, तमिल, मलयालम और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा।
आयुष्मान खुराना इन दिनों फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के दूसरे सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं। इसे 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसी बीच एक्टर ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल से मुलाकात की है।
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें अपने नए लुक में देखा जा सकता है। उनका नया स्टाइल चर्चा में आ गया है। देखिए...
वरुण धवन और पत्नी नताशा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को लेट नाइट स्पॉट किया गया। वो बीती रात को डिनर डेट के लिए गए थे।
बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं। अब उन्होंने स्पॉटिफाई पर पॉपुलैरिटी में अच्छे-अच्छे गायकों को पीछे छोड़ दिया है। उन्हें स्पॉटिफाई पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जा रहा है। इस सिंगर्स की लिस्ट में उन्हें तीसरा स्थान मिला है। वो सिर्फ एड शरीन और अरियाना ग्रांडे से पीछे हैं। उन्होंने इस लोकप्रियता में डेरेक, द वीकेंड, रिहाना और एडेले जैसे सिंगर्स को पीछे छोड़ दिया है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो 38 की उम्र में सितंबर में अपने बॉयफ्रेंड सलीम से दूसरी शादी करने वाली हैं। खबरों में कहा जा रहा है कि उनके वेडिंग फंक्शन में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शिरकत करेंगे। 2019 में उन्हें लेकर खबरें आई थी उन्होंने बॉयफ्रेंड के साथ तुर्की में सगाई कर ली है।