Bollywood News Live Updates: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘महाराज’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। न इस फिल्म का प्रोमो आया और न ही ट्रेलर इसे डायरेक्ट रिलीज किया जा रहा है। ‘पंचायत’ एक्टर पंकज झा ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने इरफान खान का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें इंडस्ट्री में बहुत देर से पहचान मिली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में बाकी कोई एक्टर नहीं बल्कि मिमिक्री आर्टिस्ट हैं। कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर करण जौहर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह किसी तरह की कोई हिंसा को सपोर्ट नहीं करते। कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ की स्क्रीनिंग के दौरान रियल लाइफ चैंपियन श्री मुरलीकांत पेटकर इमोशनल हो गए। इस दौरान कार्तिक आर्यन ने उन्हें संभाला। एक्टर करण ओबेरॉय ने जेल में रहने के अपने अनुभव के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि वह एक हफ्ते तक भूखे रहे थे। फरीदा जलाल ने शाहरुख खान को जिद्दी, सलमान खान को शांत और ऋतिक रोशन को हार्ड वर्किंग बताया है।
श्रद्धा कपूर और जन्नत जुबैर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों एक्ट्रेस साथ में पोज देती नजर आईं।
श्रुति हासन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो ब्लैक ट्राउजर और टी-शर्ट में नजर आ रही हैं। उन्हें शांतनु से ब्रेकअप के बाद स्पॉट किया गया है।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। उनकी पहली फिल्म 'महाराजा' है, जिसे कल यानी कि 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
सनी लियोनी को लेकर खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस केरल यूनिवर्सिटी में परफॉर्म करने से इनकार कर दिया है। मामला University College of Engineering campus in Thiruvananthapuram का है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सनी लियोनी ने कॉलेज में परफॉर्म करने से इनकार कर दिया है।
'बिग बॉस ओटीटी' फेम एक्ट्रेस मनीषा रानी अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है। इसमें उनका सिजलिंग अवतार देखने के लिए मिल रहा है।
रेणुका स्वामी मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कन्नड़ एक्टर ने जुर्म को अपने सिर लेने के लिए तीन लोगों को 5-5 लाख रुपए देने वाले थे। इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि वो इसकी जांच गहनता के साथ करेगी और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर...
'भाबी जी घर पर हैं' फेम गोरी मेम यानी कि एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव ने 11 महीने पहले बेबी गर्ल को जन्म दिया था। ऐसे में अब उन्होंने मां बनने के अनुभव के बारे में बताया और कहा कि उन्होंने 21 घंटे तक लेबर पेन झेला। पढ़िए पूरी खबर...
अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें अजय और तब्बू की शानदार लव स्टोरी देखने के लिए मिल रही है। इसमें कमाल का एक्शन भी है। फिल्म में सई मांजरेकर और जिम्मी शेरगिल जैसे सितारे भी हैं।
वाणी कपूर को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान उनका व्हाइट ड्रेस में गॉर्जियस लुक देखने के लिए मिला। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा था। आपको पता है कि एक्ट्रेस ने फिल्म 'बेफिक्रे' में 23 किसिंग सीन दिए थे? इसमें उनके साथ रणवीर सिंह थे।
एलन मस्क ने साउथ फिल्म Thappattam का मीम शेयर किया है। उन्होंने इसे आईफोन से डेटा प्राइवेसी को लेकर शेयर किया है। इसे शेयर करने पर प्रोड्यूसर ने धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि इसे वर्ल्ड फेमस करने के लिए शुक्रिया।
आमिर खान की मां का 90वां जन्मदिन है और वो इसे धूमधाम से मनाएंगे।
सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म मुंजिया की भूत उनसे मिलने पहुंची है। सारा आराम से बैठी हैं और उनके पीछे मुंजिया नजर आ रही है।
करण जौहर के नाम का इस्तेमाल करते हुए 'शादी के डायरेक्टर करण जौहर' नाम की एक फिल्म बनी है। जिसके टाइटर से फिल्ममेकर काफी नाराज हैं। उन्होंने कोर्ट का रुख किया है और इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। ये फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाल है।
किरण बेदी की बायोपिक बन रही हैं। वह भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं, जिनपर फिल्म बनने जा रही है।
शरवरी वाग स्टारर 'मुंजिया' को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और फिल्म ने इन छह दिनों में लगभग 20 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान की शादी का इनवाइट लीक हो गया है। मैगजीन के स्टाइल में कार्ड, जिसके साथ सोनाक्षी और जहीर का वॉयस भी है।
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर बॉर्डर 2 का ऐलान किया है। उन्होंने एक टीजर वीडियो पोस्ट कर लिखा, "एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है फिर से।"
इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुए T20 मैच के दौरान अनुष्का शर्मा गुस्से में तिलमिलाती नजर आईं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी शख्स के साथ गुस्से में बात करती नजर आ रही हैं।
कंगना रनौत ने राजनीति में आने के बाद अपने प्लान के बारे में बताया। उन्होंने कहा,"इस बात से इनकार नहीं करूंगी कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करना राजनीति की तुलना में आसान है।” यहां पढ़ें पूरी खबर
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ एक सर्राफा व्यापारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मुंबई के सेशन कोर्ट ने पुलिस को दोनों के खिलाफ लगे आरोप मालमें में जांच करने का आदेश दिया है।
निया शर्मा, रीमा समीर शेख और जन्नत जुबैर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों 'हीरामंडी' की आलमजेब यानी शर्मिन सेगल की मिमिक्री करती नजर आ रही हैं।
सिंगर पलक मुच्छल इस वक्त गरीब बच्चों के लिए मसीहा साबित हो रही हैं। उन्होंने कुल 3000 बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाई है। पलक अपने फंड रेज़र, सेविंग लिटिल हार्ट्स के जरिए दिल की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों की जान बचा रही हैं।
फिल्म 'मुंज्या' में मोना सिंह ने पम्मी का किरदार निभाया है और दर्शकों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आ रही है।
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'महाराज' कानूनी पचड़ों में फंस गई है। अब इसे बिना किसी प्रमोशन सीधे ओटीटी के नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं जिन्हें लेकर इसे बैन करने की मांग उठ रही है।
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में आए दिन नए अपडेट सामने आते रहते हैं। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं और कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब मुंबई पुलिस ने सलमान खान का बयान दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी बुधवार को सलमान खान के घर पहुंचे थे, जहां सलमान के साथ-साथ उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान के भी बयान दर्ज किए गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई थप्पड़ वाली घटना को करण ने उसे गलत बताया है। एक इवेंट में जौहर से इसे लेकर सवाल किया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर