Bollywood News Highlights: अमिताभ बच्चन आज 81 साल के हो गए हैं। फैंस मेगास्टार को बेहद प्यार करते हैं और इसका सबूत देने वह आधी रात को बिग बी के घर के बाहर इकट्ठा हो गए। बिग बी अपने फैंस को मिलने आए और उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। आशा पारेख ‘द कश्मीर फाइल्स’ के मेकर्स पर भड़कती नजर आईं। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से पूछा कि क्या उन्होंने इस फिल्म की कमाई से हुए फायदा का कुछ हिस्सा भी जम्मू-कश्मीर के हिंदुओं के लिए दिया है? आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने खुद बताया है कि वह ‘सितारे जमीन पर’ बना रहे हैं। इसके साथ ही वह अन्य फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं। मनोरंजन जगत की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के मेकर्स के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे सवाल किया है। आशा ने उनसे पूछा है कि फिल्म से मिले प्रॉफिट से मेकर्स ने जम्मू-कश्मीर में रह रहे हिंदुओं के भले के लिए कितना योगदान दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। लेकिन इसी बीच Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने शो के मेकर्स और होस्ट सलमान खान को लेकर बड़े दावे किए हैं। हिमांशी का कहना है कि मेकर्स ने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की थी। इसके साथ ही हिमांशी का कहना है कि सलमान खान ने कभी उन्हें अपना पक्ष नहीं रखने दिया। ‘बिग बॉस’ में बिताये दिनों को एक्ट्रेस ने सबसे बुरा वक्त बताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सायरा बानो और दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की शादी को 57 साल हो चुके हैं। इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शादी के खूबसूरत पल शेयर किए हैं। सायरा बानो ने एक वीडियो शेयर किया है, जो दिलीप कुमार और उनकी शादी का है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने साहेब पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' का पहला गाना रिलीज हो चुका है। गाने का नाम 'हुआ मैं' है,। गाने में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है।
https://youtu.be/5V04DETPF0o
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अमिताभ बच्चन के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
अमिताभ बच्चन आज 81 साल के हो गए हैं। एक्टर के जन्मदिन पर फैंस की भीड़ उनसे मिलने पहुंची। आधी रात को बिग बी ने फैंस से मुलाकात की।
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट पढ़ें।
