Trending Bollywood Celebrity News Live Updates 10 August: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। ‘गदर 2’ और OMG 2 एक साथ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर बराबर की टक्कर हो सकती है। मलयालम निर्देशक और स्क्रीनराइटर सिद्दीकी का दो दिन पहले निधन हो गया था। राजकीय सम्मान के साथ एक मस्जिद के कब्रिस्तान में दफनाया गया। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ एर्नाकुलम सेंट्रल जुमा मस्जिद में दफनाया गया, जहां कई बड़े अभिनेता और राजनेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे। बॉलीवुड निर्माता विजय मूलचंदानी के साथ फिल्म रिलीज करने को लेकर धोखा धड़ी का मामला सामने आया है। उन्होंने दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ड्रीम गर्ल 2 का नया गाना रिलीज हो गया है, कुवैत में फिल्म बार्बी पर बैन लगा दिया गया है।
मनोरंजन जगत की खबरों का लाइव अपडेट 10 अगस्त
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की नई फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म का नाम 'थैंक यू फॉर कमिंग' है। इसमें शहनाज गिल, कुशा कपिला और डॉली सिंह नजर आने वाली हैं।
The ComeBACK of the chick flick. Watch this space. #ThankYouForComing pic.twitter.com/k6rozqupsl
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) August 10, 2023
शाहरुख खान इन दिनों लगातार अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर अपडेट देते नजर आ रहे हैं। अब एक्टर ने हाल ही में फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ विजय सेतुपति और नयनतारा भी नजर आ रहे हैं।
The Daring. The Dazzling. The Dangerous.#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/NwS9H0nr5a
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
दुलकर सलमान की फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया है। इस पर शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शाहरुख ने लिखा है, 'ट्रेलर ने इम्प्रेस किया है। दुलकर सलमान को 'किंग ऑफ कोठा' के लिए बधाई। फिल्म का इंतजार कर रहा हूं। आपको गले लगाने और पूरी टीम की बड़ी सफलता की कामना करना करता हूं।'
Congratulations on the impressive #KOKTrailer , @dulQuer ! Looking forward to the movie. Big hug to you and wishing the entire team a big success!https://t.co/dcecymQhvV#KingOfKotha @dulQuer @AishuL_ @actorshabeer @Prasanna_actor #AbhilashJoshiy @NimishRavi @JxBe…
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
अक्षय कुमार ने हाल ही में ओएमजी 2 का एक नया टीजर वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि सिर्फ एक दिन और…
वरुण धवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'वीडी 18' की शूटिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडी 18 फिल्म मई 2024 में रिलीज हो सकती है।
दुलकर सलमान की फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी।
जिया शंकर फिनाले के बेहद करीब पहुंचकर घर से बेघर हो गई हैं। जबकि मनीषा रानी, एल्विश यादव, अभिषेक ने फाइनलिस्ट की सूची में अपनी जगह बना ली है। वहीं पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे शो के पहले 2 फाइनलिस्ट बन चुके थे। यहां पढ़ें पूरी खबर…
हंसिका मोटवानी ने इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह व्हाइट कलर की ड्रेस पहने इस्ताबुल में जन्मदिन मनाती दिख रही हैं।
सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म, 'गदर' एक भारतीय ट्रक ड्राइवर, तारा सिंह और एक पाकिस्तानी राजनेता की बेटी, सकीना की प्रेम कहानी है। लेकिन अब सामने आ रहा है कि ये कहानी पूर्व सैनिक बूटा सिंह की असल जिंदगी की प्रेम कहानी पर आधारित है।
मलयालम निर्देशक और पटकथा लेखक सिद्दीकी को राजकीय सम्मान के साथ एक मस्जिद के कब्रिस्तान में दफनाया गया। कई सुपरहिट मलयालम फिल्मों और सलमान खान अभिनीत हिंदी फिल्म 'बॉडीगार्ड' का निर्देशन करने वाले फिल्म निर्माता को एर्नाकुलम सेंट्रल जुमा मस्जिद में दफनाया गया, जहां हजारों की संख्या में कई प्रमुख अभिनेता और राजनेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
बॉलीवुड निर्माता विजय मूलचंदानी के साथ फिल्म रिलीज करने को लेकर धोखा धड़ी का मामला सामने आया है। उन्होंने दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक निर्माता ने अपनी फिल्म को ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बहाने कथित तौर पर 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मनोरंजन से जुड़ी बड़ी खबरें यहां पढ़ें।