सिनेमा लवर्स के लिए अगस्त का महीना काफी एक्शन पैक्ड रहने वाला है। इस महीने फैसला लेने में मुश्किल हो सकती है कि कौन सी फिल्म चुनें और कौन सी मिस करें। जी हां अगस्त में 9 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस बॉवीवुड बोनैंजा में अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, अभय देओल, डायना पेंटी और अपने करियर की शुरुआत करने वाली पूजा हेगड़े अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं। इस महीने आपको एक से बढ़कर फिल्म देखने को मिलेगी। आपकी इस मुश्किल को आसान करने के लिए ही हमने ये रिपोर्ट तैयार की है। ताकि इसे पढ़कर आप फैसला ले सकें कि आप किस पर पैसा लगाना ज्यादा बेहतर समझेंगे। वैसे बता दें कि फैसला आपके लिए मुश्किल होने वाला है।
अगस्त की शुरुआत ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ अरशद वारसी की कॉमेडी फिल्म से होगी। यह फिल्म 5 अगस्त को पर्दे पर आएगी। इस फिल्म में अरशद के साथ अदिति राव हैदरी भी होंगी। इस फिल्म में पहली बार बोमन इरानी और उनके बेटे केजो इरानी स्क्रीन शेयर करेंगे। इससे पहले केजो करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में दिखाई दिए थे।
8 आगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म मंगल हो एक साइंस कॉमेडी है। इस फिल्म में अनु कपूर, संजय मिश्रा, व्रजेश हीरजी, प्रितिश चक्रबर्ती अहम किरदारों में हैं। यह एक फुल फ्लेज कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म में अनु कपूर एक जीनियस साइंटिस्ट के किरदार में हैं। वहीं संजय मिश्रा एक बंगाली बिजनेसमैन के किरदार में होंगे।
12 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर रहेगी। इस दिन अक्षय कुमार की रुस्तम और ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े की मोहन जोदारो और हेरा फेरी सीरीज की तीसरी फिल्म रिलीज होने वाली है। एक तरफ जहां अक्षय कुमार की रुस्तम एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। वहीं मोहनजो दारो एक पीरियड फिल्म है। दोनों ही फिल्मों में कलाकार काफी प्रॉमिसिंग हैं। ऐसे में लोगों के लिए सोचना मुश्किल हो सकता है कि वो ऋतिक को चुनें या अक्षय कुमार को। एक और फिल्म जो इस दिन रिलीज होने वाली है वो है जूली।
19 अगस्त को हैप्पी भाग जाएगी और बैंजो बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर देंगी।
टाइगर श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फ्लाइंग जट्ट 25 अगस्त को पर्दे पर आएगी। हफ्ते की अकेली रिलीज का इस फिल्म को फायदा मिल सकता है।