16 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पिंक’ के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘राज रीबूट’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। लेकिन अभिनेता इमरान हाशमी, कीर्ति खरबंदा और गौरव अरोरा स्टारर यह फिल्म पिंक की तुलना में पहले दिन तो आगे निकलने में कामयाब रही लेकिन दूसरे दिन यह फिर से बैकफुट पर आ गई। क्रिटिक्स और जनता से एक जैसे रिव्यू नहीं मिलने के बावजूद भी फिल्म लोगों को पसंद आ रही है और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में खूब टिकट बिक रही हैं। शुक्रवार को रिलीज के दिन फिल्म ने 6.30 करोड़ की कमाई की, और शनिवार को 5.49 करोड़ पर ही रुक गई। इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई सिर्फ 11.79 करोड़ रही जो कि पिंक के दो दिन के कलेक्शन 11.97 से कम है। बता दें कि पिंक का पहले दिन का कलेक्शन 4.32 करोड़ रहा था। बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए।

क्योंकि फिल्म एक मिस्ट्री/थ्रिलर कैटेगरी की फिल्म थी इसलिए इसका लोगों को डराने के मामले में क्या औसत रहा यह भी जानना जरूरी है। लोगों को डराने के मामले में फिल्म औसत रूप से कामयाब रही है। हालांकि ज्यादातर लोगों ने फिल्म में इमरान के काम की तारीफ की है और उनके नकारात्मक किरदार को पसंद किया है। बता दें कि राज रीबूट से पहले ‘राज’ सीरीज़ की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इस सीरीज की सबसे पहली फिल्म ‘राज’ साल 2002 में आई थी। इसमें बिपाशा बसु और डीनो मौर्या ने साथ काम किया था। इसके बाद साल 2009 में आई ‘राज: द मिस्ट्री कॉन्टिन्यूज़’, जिसमें कंगना रनौत, इमरान हाशमी और अध्ययन सुमन लीड रोल में थे। फिर साल 2012 में आई ‘राज 3’, जिसमें एक बार फिर बिपाशा बसु आईं और उनके साथ ईशा गुप्ता और इमरान हाशमी लीड रोल में दिखे। इनमें सबसे सफल पहली फिल्म ‘राज’ रही।

READ ALSO:विक्रम भट्ट ने बताया, खुद लीक की थी Raaz Reboot