इस वक्त भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहा है। भारत में रोजाना कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और कुछ लोग इसे धर्म से भी जोड़कर देख रहे हैं। ऐसे में एक टीवी डिबेट के दौरान मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कोरोना को धर्म से जोड़ने वालों पर निशाना साधा जिसके बाद तारिक फतेह (Tarek Fatah) ने उनपर पलटवार किया है।

दरअसल एक टीवी डिबेट के दौरान जावेद अख्तर और तारिक फतेह आमने-सामने आ गए। पत्रकार ने जावेद अख्तर से कोरोना को धर्म से जोड़कर देखने पर सवाल किया जिसका जवाब देते हुए गीतकार ने कहा, ‘जो लोग कोरोना को कम्युनलाइज कर रहे हैं वो पहले से ही कम्युनल थे। कोरोना बीमारी तो अभी आई है ऐसे लोग पहले से ही बीमार हैं।’ जावेद ने आगे कहा, ‘तब्लीगी जमात के लोगों ने जो कुछ किया वो बिल्कुल गलत है लेकिन उन दो-चार लोगों की वजह से ये कहना कि सारी बीमारी मुसलमानों ने फैलाई है ये बात भी ठीक नही है।’

जावेद अख्तर अपनी बात खत्म करते कि इतने में तारिक फतेह ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, ‘जावेद जी ऐसा कोई भी नही कह रहा है कि सब मुसलमानों की वजह से हुआ लोग कह रहे हैं कि कुछ प्रतिशत लोगों की वजह से हुआ है जो बिल्कुल ठीक बात है।’ बता दें कि इससे पहले भी ट्विटर पर जावेद अख्तर और तारिक फतेह के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी जब तारिक फतेह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ये एक हिंदुस्तानी मुसलमान है जो अपने पेशाब का छिड़काव करके फल बेच रहा है।

तारिक फतेह के ट्वीट पर जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि थोड़ा अपने कॉमन सेंस का उपयोग कीजिए। बता दें कि इस वक्त भारत में कोरोना वायरस के चलते 17 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। इस वक्त जहां 40 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं वहीं 1301 लोगों की मौत हो चुकी है।